करनाल: इन्द्री के शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय की और से युवा तरंग का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं का अद्भुत टैलेंट देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता ने किया। इस अवसर पर हुई गायन प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में कराई गई- लोक गीत, हिन्दी गीत और भजन-गजल।
लोक गीत गायन में बीए फाइनल ईयर का छात्र रामदेव पहले, वर्षा दूसरे और बीए सेकेंड ईयर की छात्रा सुवर्षी तीसरे स्थान पर रही। हिन्दी गीत गायन में बीए फाइनल ईयर की छात्रा अंजलि पहले, अलिशा दूसरे और फातिमा तीसरे स्थान पर रही। भजन-गजल गायन में बीए फाइनल ईयर की छात्रा फातिमा पहले, अंजलि दूसरे और रवि कुमार तीसरे स्थान पर रहे। नृत्य प्रतियोगिता भी तीन श्रेणियों में कराई गई- सोलो हरियाणवी डांस, सोलो वेस्टर्न डांस, सोलो पंजाबी डांस।
सोलो हरियाणवी डांस में नीतिश पहले, रूमा दूसरे और विशाखा तीसरे स्थान पर रही। सोलो वेस्टर्न डांस में पिंकी पहले, अनिल दूसरे और स्वीटी तीसरे स्थान पर रही। सोलो पंजाबी डांस में अंशिका पहले और प्राची दूसरे स्थान पर रही। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में प्राची और अंशिका पहले, नीतिश और रूमा ग्रुप दूसरे व विशाल ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा।
डॉ. नीतू गुप्ता ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें कॉलेज में होने वाली विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कला ईश्वर की देन है और इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने से न केवल व्यक्तित्व का विकास होगा, बल्कि छिपी हुई प्रतिभा भी उभर कर सामने आएगी।
उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर नियमित रूप से पढ़ाई करते हुए जीवन में आगे बढऩे के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर डॉ. नीतू वर्मा ने बताया कि युवा तरंग के तहत गायन, वादन व नृत्य प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिनमें कॉलेज के कई विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।