- JCI Karnal की 41वीं इंस्टालेशन सेरेमनी , नए युवा प्रधान बने अमीश गोयल
- जी टी रोड़ स्तिथ रुतबा रिसॉर्ट्स में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
जे.सी.आई करनाल ने अपना 41 वां शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जिसमें मण्डल अध्यक्ष जेसी दविन्द्र गोयल द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष अमीश गोयल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। समारोह में कैलाश चन्द्र गुप्ता बतौर मुख्यातिथि एवं डॉ ओ पी मिगलानी सर्जन ,एवं जेसी आदित्य बंसल वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि कैलाश गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि जेसीआई एक ऐसी संस्था है जहां पर सीखने के लिए बहुत कुछ है।
उन्होंने कहा कि यह संस्था अपने सदस्यों का व्यक्तिव विकास करती है ताकि हम समाज को और बेहतर बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने जन संरक्षण के लिए भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमाण्य व्यक्तियों को प्रेरित किया।
निवर्तमान अध्यक्ष जेसी संदीप अग्रवाल ने वर्ष 2019 में संस्था द्वारा करवाए गये कार्यो की जानकारी दी एवं संस्था के सदस्यों को सम्मानित किया। अमिश गोयल ने अपने व्यक्तव्य की शुरुआत अपने पिता नरिंदर गोयल के आशीर्वाद से की और विश्वास दिलाया कि वह जेसीआई करनाल को नई उचाईयों पर लेकर जायेंगे।
इस अवसर पर संस्था द्वारा स्कूल को सरस्वती विद्या मंदिर को 11 हजार रुपये की अनुदान राशि एवं बच्चो के लिए गर्म वस्त्र वितरित किये गए। मंच का संचालन जेसी आशा गोयल एवं हर्षा ढींगरा ने किया। शपथग्रहण समारोह में जेसी टोनी वीरेन गर्ग ने सचिव एवं जेसी रोबिन गर्ग ने कोषाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। जेसीरिट शिल्पी ढल्ल को जेसीआई करनाल के जेसीरिट विंग का अध्यक्ष बनाया गया।जे जे विंग के लिए शिवली गुप्ता को जिम्मेदारी दी गयी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जड वीपी सनी राणा, पूर्व प्रधान जेसी राजीव गोयल, जे सी राजेश गुप्ता, जे सी जय प्रकाश गोयल,जे सी समीर जिंदल,जे सी संजीव बंसल, सदस्य जे सी बॉबी गोयल,जे सी अमित जैन, जे सी शोभित गुप्ता, जे सी कुलभूषण गोयल, जे सी अनुज गोयल, डॉ कमल बंसल, पवनीश ढींगरा , जे सी राकेश गुप्ता, जे सी गौरव गोयल ,मनोज गोयल,निधि गर्ग, मीनू चोपड़ा, निशा गोयल, मानवी गोयल, मधु गुप्ता,प्रीति गुप्ता, सिंपल गुप्ता, कनिका गुप्ता, नीलम गोयल अन्य गणमाण्य व्यक्ति उपस्थित रहे।