दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, दयाल सिंह कॉलोनी, करनाल की आठवीं कक्षा की बाल वैज्ञानिक संध्या एवं तमन्ना ने पिछले दिनों राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न हुई राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस द्वारा 27वीं प्रतियोगिता में पानी के खाद्य फली विषय पर मॉडल और शोध पत्र प्रस्तुत किया। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या सुषमा देवगन एवं शिक्षिका ज्योति पुरी ने बताया कि यह प्रतियोगिता एम आई वी कैंपस नालानचिरा त्रिवेंद्रपुरम, केरला में संपन्न हुई जिसमें हरियाणा के 16 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया था।
उन्होंने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष के 22 राज्यों से 659 बाल वैज्ञानिकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें संध्या ने भी अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसमें संध्या को हरियाणा में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ और बी ग्रेड से युक्त प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में भारत के उपराष्ट्रपति माननीय बंकिया नायडू एवं लोकसभा सांसद शशि थरूर ने सभी बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया।
इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार रमेश लाठर ने संध्या एवं तमन्ना सहित शिक्षिका ज्योति पुरी को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इससे उनको विज्ञान के क्षेत्र में पदार्पण करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है।