करनाल : न्यू सरस्वती हाउस की ओर से करनाल के जरनैली कालोनी स्थित प्रताप पब्लिक स्कूल में आयोजित हिंदी कार्यशाला की प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित हुई ! इस प्रतियोगिता में करनाल के 28 सीबीएसई स्कूलों के शिक्षको ने भाग लिया ! इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्कूल में विभिन्न विषयों के शिक्षको का ज्ञान देखना था कि उन्हें अपने अपने विषय के बारे में कितनी जानकारी है !
इस प्रतियोगिता में शामिल रही दून पब्लिक स्कूल की राम नगर शाखा की तीन महिला शिक्षको को विशेष सम्मान दिया गया ! इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए दून पब्लिक स्कूल राम नगर के निदेशक कुल्जिन्द्र मोहन सिंह बाठ ने बताया कि विभिन्न संस्थानों द्वारा समय समय पर सभी स्कूलों के शिक्षको की कार्यशाला का आयोजन किया जाता है ताकि उन्हें हर वर्ष पाठ्यक्रमो में होने वाले बदलाव व् एनी जानकारियां दी जा सके !
उन्होंने बताया गया कि जरनैली कालोनी स्थित प्रताप पब्लिक स्कूल में इसी के चलते न्यू सरस्वती हाउस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया था ! उन्होंने बताया कि इसके बाद संस्थान की ओर से सम्बन्धित विषय की कार्यशाला से सम्बन्धित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता करवाई जाती है जिसमे सभी सवालों का जवाब देने वाले शिक्षको को सम्मानित किया जाता है !
उन्होंने कहा कि दून पब्लिक स्कूल की राम नगर शाखा से तीन महिला शिक्षको ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिनमे श्रीमती रमेश कौर, मीनू सोबती तथा विशु मिड्डा शामिल थी तथा इन तीनो द्वारा ही कार्यशाला में 100 फीसदी अंक उतीर्ण किये जिसके बाद तीनो शिक्षको को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया गया है !
इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धक निदेशक कुल्जिन्द्र मोहन सिंह बाठ ने तीनी महिला शिक्षक श्रीमती रमेश कौर, मीनू सोबती तथा विशु मिड्डा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की