श्री राधा कृष्ण गौशाला अर्जुनगेट करनाल के प्रागंण में स्वामी ज्ञानानन्द जी के आर्शीवाद से एवं मुख्यअतिथि माननीय गिरीश अरोड़ा प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकुला एवं प्ररेणास्त्रोत गोपाल स्वामी व गौशाला संचालक शशीपाल मैहता व संचालक कैलाश चन्द गुप्ता के नेतृत्व में कृष्ण लाल तनेजा का प्रधान हरमीत सिंह हैप्पी को महासचिव प्रवीण गुप्ता को कोषाध्यक्ष व अन्य कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें मुख्यरूप से संरक्षक मण्डल में मुख्य संरक्षक अजीत सिंह चावला, रतन लाल बंसल, जगमोहन आनन्द,रूप नारायण चानना, घनश्याम दास भाटिया, भगवान दास अग्घी, बलदेव खेत्रपाल, राजेन्द्र राजपाल, भुपेन्द्र लाठर, सतपाल नागपाल , अशोक भण्डारी, राज बजाज, राहुल राय, राकेश खन्ना, सुदर्शन कालड़ा, कृष्ण मुखीजा, राकेश नागपाल, जे.आर. कालड़ा, बी.आर. मदान, प्रो. जोगिन्द्र मदान, संदीप बत्तरा व कार्यकारणी पदाधिकारी में चेयरमैन महेश भाटिया, वाईस चेयरमैन सुशील चावला, चीफ डायरैक्टर विनित भाटिया, डायैरेक्टर विजय कौशल, महाप्रबन्धक जगननाथ बत्तरा, मैनेजर दीपक नारंग, व्यवस्था प्रमुख जंग बहादुर कौच्छड़, वरिष्ठ उपप्रधान विनोद खेत्रपाल, उपप्रधान रमेश मिड्डा, राजेश सेठी, गोपी चन्द आर्य, शाम बत्तरा, इन्द्र चौधरी, अनिल गांधी, धर्मेन्द्र मलिक, योगेश भुगड़ा, विजय भाटिया, पवन गिरधर, राकेश खन्ना, नीरज उप्पल, पवन तनेजा, बलदेव गिरधर, नरेन्द्र पंडित, इन्द्रजीत गाबा, परमिन्द्र पाल सिंह, रवि चानना, संजय कौच्छड़, मुख्य सलाहकार प्रीतपाल सिंह पन्नु, मोहन लाल सुखीजा, कानूनी सलाहकार मुकेश चौधरी, जगदीप थरेजा, नरेश बराना, विजेन्द्र मलिक, सचिव रामस्वरूप पोपड़ा, विकास टण्डन, सह-सचिव अनिल ठुकराल, संजीव मक्कड़, अमित खुराना, संयुक्त सचिव किशोर नागपाल, विकास कथूरिया, विपन शर्मा, ज्ञान काम्बोज, प्रवेश गाबा, संदीप नागपाल, मिडिया प्रमुख कमल मिड्डा, देवेन्द्र गांधी, संदीप साहिल, अमित कुमार आदि सदस्यगण मौजूद रहे और कार्यकारणी का गठन किया गया।
पिछले 15 वर्षो से लगातार गौ सेवा कर रहे नवनियुक्त प्रधान कृष्ण लाल तनेजा ने अपना कार्यभार संभालने के अवसर पर मौजूद सभी आए हुए लोगों को यह विश्वास दिलवाया कि वह गौ सेवा के मामले में किसी भी तरह की अनदेखी नहीं करेंगे, गौ सेवा में पूरे तन-मन-धन से सेवा करेंगे और पहुचे हुए लोगों से भी पुरा सहयोग देने की आशा करते हैं। इस मौके पर प्रधान कृष्ण लाल तनेजा ने गौशाला की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस मौके पर महासचिव हरमीत सिंह हैप्पी ने कहा कि गौ-सेवा जैसा कार्य करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है और यह कार्य आप सब के तन-मन व धन के सहयोग से ही सम्भव है अर्थात यथा योग्य गौ सेवा का कार्य में सहयोग देते रहे।
मंच संचालन कर रहे संचालक कैलाश गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों व सदस्यों का धन्यवाद किया व मंच को बड़े ही सही तरीके से चलाया व गौशाला को सुचारू रूप में चलाने व गौसेवा के बारे में सभी से सहयोग से कामना की।