करनाल पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह को गुप्त तरीके एक मोटर साईकिल चोर के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर उन्होंने बिना किसी प्रकार की देरी किए कस्बा तरावड़ी में पहुंचकर सौकड़ा पुलिया तरावड़ी पर नाकाबंदी की और नाकाबंदी के दौरान आरोपी…..
जसविन्द्र पुत्र सुरेन्द्र वासी ललैनी थाना तरावड़ी जिला करनाल को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया। इसके साथ ही उनकी एक अन्य टीम ने मुख्य सिपाही सुरेष कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए आरोपी…..
दीपक पुत्र रामकुमार वासी तखाना थाना तरावड़ी जिला करनाल को नई अनाज मंडी तरावड़ी से चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया।
आरोपीयों द्वारा इन मोटर साईकिलों में से एक मोटर साईकिल थाना रामनगर करनाल क्षेत्र से और एक मोटर साईकिल थाना सिविल लाईन करनाल के क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले भी कई बार लड़ाई-झगड़ा व चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.12.19 को दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेषकर अदालत के आदेषानुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया।