Live – देखें – Big News – करनाल GBSU के प्रधान विरेंदर अहर पर हुए कातिलाना हमले के 2 आरोपी पिस्तौल सहित गिरफ्तार ,देखें Live – Share Video
अमेरिका से सुपारी देकर मुन्नारेहड़ी गांव के एक युवक मनीष ने 5 लाख रुपये दी थी सुपारी इन 2 लड़को को ,फेसबुक पर आपसी गाली गलौच बनी रंजिश की वजह ,पकड़े गए दोनो आरोपी नवीन ओर अमित कैथल के त्योंठा गांव के रहने वाले ,देखें CIA 1 से पुलिस की प्रेसवार्ता Live – Share Video
दिनांक 02.10.19 की शाम को थाना शहर करनाल के क्षेत्र में कुन्जपुरा रोड़ करनाल पर दो अज्ञात बदमाषों द्वारा स्टूडेंट युनियन के प्रतिनिधी विरेन्द्र वासी अहर को जान से मारने की नियत से गोली मारी गई। घटना की सुचना पुलिस को मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और घायल को हस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा विरेन्द्र की षिकायत पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ थाना शहर करनाल में मुकदमा नं0- 841/02.10.19 धारा 307 भा.द.स. व धारा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आया तो उन्होंनें मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच कर आरोपीयों को गिरफतार करने की जिम्मेवारी करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 इन्चार्ज निरीक्षक दीपेन्द्र राणा को सौंपी गई। इन्चार्ज सी.आई.ए-01 द्वारा उपनिरीक्षक नरेष कुमार की अध्यक्षता में टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की गई।
उपनिरीक्षक नरेष कुमार व उनकी टीम ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए हर पहलु का अध्यन किया और साक्ष्य एकत्रित किए। जिसके आधार पर दिनांक 15.11.19 को पुलिस टीम द्वारा मामले में दो आरोपीयों….. नवीन पुत्र बाबुराम और अमीत पुत्र सुभाष वासीयान ठोंठा जिला कैथल को गिरफतार किया।
दिनांक 16.11.19 को पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेषकर पुलिस रिमांड हासिल किया गया, दौराने रिमांड पुलिस पुछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वारदात से कुछ दिन पहले विरेन्द्र वासी अहर की मनीष वासी मुनारेहड़ी हाल यु.एस.ए. के साथ फेसबुक पर रोड़ महासभा के अध्यक्ष पद को लेकर बहस हुई थी।
जो आरोपीयों ने मनीष से सुपारी लेकर दिनांक 02.10.19 को कुन्जपुरा रोड़ करनाल पर विरेन्द्र को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई पिस्टल बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी….. नवीन के खिलाफ जिला कुरूक्षेत्र में हनी ट्ैप की धाराओं में भी एक मामला दर्ज है।
उप-निरीक्षक नरेष कुमार व उनकी टीम द्वारा कल दिनांक 21.11.19 को आरोपीयों की रिमांड अवधी समाप्त होने पर उन्हें पूनः माननीय अदालत के सामने पेष किया जाएगा।