कर्ण पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत नर्सरी विंग में वंश व दीक्षा ने दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीत कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में लिटिल चैम्प का खि़ताब अपने नाम कर लिया। पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करते हुए प्रिंसिपल कृष्ण कुमार मलिक कहा कि आज समाज मे खेलों के प्रति लोगों के रुझान में परिवर्तन के चलते प्रतिभावान और नए खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आज खेलों में शोहरत के साथ साथ खिलाडिय़ों पैसा भी मिल रहा है।
सरकारों द्वारा सरकारी नौकरी में स्थान मिलने के कारण भी युवा पूरे दम खम के साथ अपना सिक्का मनवाने के लिए प्रयत्न शील हैं। मलिक ने कहा कि आज मां-बाप अपने बच्चों को डाक्टर या इंजीनियर बनाने की अपेक्षा खिलाड़ी बनाना चाहते हैं। बच्चों के लिए खेलों को रुचिकर बनाने के लिए रिंग रेस, एप्पल रेस, बाधा दौड़ और गुब्बारा रेस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया और उनके लिए भी 50 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। 50 मीटर रेस में लड़कियों के वर्ग में दीक्षा, शगुन और दिया क्रमश प्रथम ,दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।
रिंग रेस में दीक्षा, नायरा और महिमा ने क्रमश पहला,दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।बलून रेस में शगुन,दीक्षा और दिया पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। लडक़ों में 50 मीटर रेस में वंश, राजा, औऱ रक्षित व हार्दिक क्रमश: पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। रिंग रेस में राजा,वंश और हार्दिक क्रमश: पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बलून रेस में वंश ,राजा एयर रक्षित ने क्रमश पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।