एसएस इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस समारोह अनोखे ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यापकों ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए, जिसमें खाने-पीने की वस्तुएं व बच्चों के खेलने के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी गई। वहीं बच्चों ने भी अध्यापकों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भरपूर आनंद लिया। अध्यापकों द्वारा लगाए गए स्टॉल में कम दामों पर खाने-पीने की वस्तुएं बच्चों को दी गई।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक संदीप कक्कड़ ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाल दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है, क्योंकि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से अधिक प्रेम किया करते थे। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल अमरपाली दत्ता ने अध्यापकों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी और बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी।