November 6, 2024

गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व पर आज करनाल के 550 घरों में नए पौधे लगाए जाएँगे व हर पौधे मेन गुरु नानक देव जी की जनम भूमि की मिट्टी व उनके पावन स्थान पंजा साहेब का पवित्र जल डाला जाएगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए गुरु जी के उपदेश को आत्मसात करते हुए आज निफ़ा द्वारा विगत समय मेन आयोजित की गयी गुरु नानक सद्भावना यात्रा मेन शामिल कार्यकर्ताओं व निफ़ा गो ग्रीन के सदस्यों ने आज डेरा कार सेवा मेन आयोजित गुरु नानक गुरुपूरब के अवसर पर 550 पौधे बाँटे व हर पौधे के साथ गुरु जी के जनम स्थान की पवित्र मिट्टी व जल के पैकेट भी दिए गए।

निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने इससे पूर्व संगत को सम्बोधित करते हुए बताया कि गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन मे प्रकृति को बेहद प्यार किया व कहा, “पवन गुरु, पानी पिता, माता धरती महत” अर्थात् उन्होंने प्रकृति के विभिन्न हिस्सों यथा पवन, जल व भूमि को गुरु, पिता व माता तुल्य मानते हुए इनको शुद्ध व साफ़ सुथरा रखने का संदेश दिया। गुरु जी ने अपने जीवन की चार उदासियों मे 10 से ज़्यादा देशों के भ्रमण मे अकसर किसी न किसी पेड़ के नीचे अपना डेरा लगाया व अपने हाथों से अनेक पेड़ लगाए।

अनेक गुरुद्वारों के नाम गुरु जी द्वारा लगाए गए पेड़ों के नाम पर हैं जैसे गुरुद्वारा नीम साहेब, अंब साहेब, रीठा साहेब, दातुन साहेब, गुरु का बाग आदि, जो पेड़ों के प्रति गुरु जी का पेड़ों के प्रति प्यार दिखाता है, इसीलिए गुरु नानक सद्भावना यात्रा के माध्यम से 55000 पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया गया जिसमें भारी सफलता मिली।  निफ़ा महासचिव प्रवेश गाबा ने बताया कि आज जिन लोगों को 550 को पौधे बाँटे गए उनसे पहले एक शपथ पत्र भरवाया गया कि वो पवित्र मिट्टी व जल डाल कर उनको दिया गया पौधा अपने घर पर लगाएँगे व उसकी देखभाल भी करेंगे ताकी वो पेड़ बनकर आक्सीजन, फल व छाया दे सके व पर्यावरण को शुद्ध करने मेन सहायक हो सके।

पौधे बाँटने के अभियान की शुरुआत डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा सुखा सिंह जी ने की व उन्होंने एक पौधा हरियाना के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अर्शिंदर सिंह चावला को भी भेंट किया। चावला ने निफ़ा के इस पर्यास को सराहनीय बताते हुए इसे जारी रखने की आवश्यकता बताई।  पौधा बाँटने के कार्यक्रम मे करनाल निधि के मुख्य ट्रस्टी पंकज भारती, नव चेतना मंच के संयोजक एस पी चौहान, निफ़ा गो ग्रीन प्रोजेक्ट के निदेशक राजीव मल्होत्रा, सह सचिव जसविंदर सिंह बेदी, सलाहकार भूपिन्दर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र नरवाल, जिला सचिव हितेश गुप्ता, राष्ट्रीय कोर ग्रूप सदस्य गुरु प्रसाद, सुभाष, हरंदीप वालिया, हरमिंदर सिंह, गुरूपूरब कमेटी के प्रधान विरेंद्र सिंह, सचिव इंद्रपाल सिंह, गुरु हरिक्रिशं स्कूल के निदेशक जसबीर सिंह गुलाटी, निफ़ा सदस्य गुरजंट सिंह, प्रदीप मौन, मोहित, उपिंदर सिंह, जातिंदर कौर, दीप बेदी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.