करनाल पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह को गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर उन्होंनें अपनी टीम के साथ थाना निसिंग क्षेत्र में नाकाबंदी करके आरोपी विनीत पुत्र रोषन लाल वासी कलेड़ी थाना घरौंडा जिला करनाल को चोरी के अषोका लिलैंड लोडर के साथ गिरफतार किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि इसके संबंध में षिकायतकर्ता की षिकायत पर सै0- 32/33 थाना करनाल में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज है। इसके अलावा एक अन्य सुचना के आधार पर एंटी आटो थेफट की एक टीम ने मुख्य सिपाही सुरेष कुमार की अध्यक्षता में नेवल नहर पुल कुन्जपुरा रोड़ करनाल पर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग करते हुए आरोपी जगमिन्द्र उर्फ जोगिन्द्र पुत्र ओमप्रकाष वासी फरीदपूर थाना घरौंडा जिला करनाल को चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफतार किया।
पुलिस टीम द्वारा पुलिस पूछताछ पर आरोपी द्वारा एक ओर मोटर साईकिल चोरी की वारदात का खुलासा किया गया, जो पुलिस ने आरोपी की निषानदेही पर बरामद भी की। आरोपी द्वारा ये दोनों मोटर साईकिल थाना सिविल लाईन करनाल व थाना घरौंडा क्षेत्र से चोरी की गई थी, जिनके संबंध में पहले से ही संबंधी थानों में मामले दर्ज हैं।
उप-निरीक्षक रोहताष सिंह व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक 11.11.19 को दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेष किया गया, जो अदालत के आदेषानुसार उन्हें जिला जेल करनाल भेज दिया गया।