श्रीराम मंदिर सेक्टर आठ की ओर से कार्तिक मास की प्रभातफेरी की शुरूआत की गई। हरे रामा हरे कृष्णा की मधुर धुन से आज अमृतवेला में प्रभातफेरी का शुभारंभ हुआ। अनु खट्टर, वीना सेठ और उषा बत्रा तथा अंजली भूटानी ने भजन गाए। विभिन्न मार्गो से निकलते हुए प्रभात फेरी से श्रद्धालुओं ने भक्ति रस और अध्यात्म रस ज्ञान प्राप्त किया। पालकी पर फूलों द्वारा वर्षा की गई।
अनु खट्टर ने तेरी दीवानी मैं तो तेरी दीवानी। सुषमा धमीजा ने तेरे या भक्ता ने डोरा तेरे उत्ते सुटिया जिन्ना डोरा सुट्ट्या उन्होंने मौजा लुटिया तथा नीलम गुलाटी ने हम हाथ उठा कर कहते हैं हम हो गए राधा रानी के भजन गाए। उषा बत्रा ने मैं तो तेरी तेरी तेरी हो गई सांवरे मैं दुनिया तो की लेना भजन गाया। इससे पूर्व पंडित आचार्य विनोद जोशी ने कार्तिक कथा करते हुए कहा कि कार्तिके के आखरी पांच दिन जो व्यक्ति कथा सत्संग सुन लेता है उस पूरे माह का फल मिलता है।
इस अवसर पर अनिल छाबड़ा, सरोज दुआ, सत्य प्रकाश गर्ग, वेद दुआ, अशोक, कृष्ण लाल डांग, अंजली भूटान चंद तरसेम गुप्त सतीश शर्मा, सीमा बंसल, सुभाष कुमार, दर्शनी कुमार व राम दत्ता बत्रा मौजूद रहे।