33वीं जिला करनाल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में कान्वेंट स्कूल के खिलाडिय़ों ने 12 गोल्ड, 13 सिल्वर व 14 ब्रांज मेडल जीत कर ऑवर ऑल ट्राफी पर कब्जा जमाया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंद्री के तहसीलदार दर्पण कांबोज पहुंचे। उन्होंने कान्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर ओफिलिया, स्पोटर्स इंचार्ज मोहिंद्र, रमेश चंद व स्केटिंग कोच संजय गोयल को बधाई दी।
जिला स्केटिंग संघ के चीफ पेटरन कृष्ण गर्ग, प्रधान अविनाश बंसल, एक्जीक्यूटिव मेंबर विकास साहनी व राकेश गुप्ता ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। जिला स्केटिंग संघ के प्रधान अविनाश बंसल व सचिव संदीप गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए करनाल टीम का चयन किया गया है। प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल की टीम 12 गोल्ड, नौ सिल्वर व दो ब्रांज मेडल जीत कर दूसरे स्थान पर रही। मोन्टफार्ट स्कूल की टीम ने 10 गोल्ड, छह सिल्वर व आठ ब्रांज मेडल जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कोच संजय गोयल ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि क्वार्ड रेस में पांच वर्ष से कम आयु वर्ग में मृणाल और इशिता कालरा चैंपियन बने। पांच से सात वर्ष आयु वर्ग में कविश और अंशिका वर्मा ने बाजी मारी। सात से नौ वर्ष आयु वर्ग में पार्थ और निहल ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। नौ से 11 वर्ष आयु वर्ग में सुमित तथा तन्वी चैंपियन बने। 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग में दिव्यम व दिशा ने फाइनल मुकाबले जीते। 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग में समरजीत सिंह तथा अराची चैंपियन बने। 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में वैभव गुलाटी चैंपियन बने। इसी प्रकार इनलाइन रेस में पांच से सात वर्ष आयु वर्ग में अर्थव चैंपियन बने।
लड़कियों में तनिशा, चारवी और सृष्टि संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित की गई। सात से नौ वर्ष आयु वर्ग में पार्थ शर्मा व अनन्या गुप्ता चैंपियन बने। नौ से 11 वर्ष आयु वर्ग में रेहान चौधरी तथा अराध्या चौधरी चैंपियन बने। 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग में तेजस मेहला तथा सिमरन गुप्ता ने बाजी मारी। 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग में माहिन सिंधवानी व तन्नु चैंपियन बने। 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में रोनाल्ड और रचीता चैंपियन बने। प्रतियोगिता के सफल संचालन में पंकज बतरा, राजेश गांधी, बलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, जजपाल सिंह, संदीप वर्मा, अमित राणा व रेखा का विशेष सहयोग रहा।