एम डी डी बाल भवन में धूमधाम से हरियाणा डे व केरला डे मनाया गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुबात एम डी डी के प्रधान पर्मिन्दरपाल सिंह व फाउंडर पी आर नाथ के साथ लक्ष्य जनहित सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन दिनेश बक्शी ने की इस अवसर पे परमिंदर पाल ने कहा कि आश्रम में हर साल हरियाणा डे व केरला डे मनाया जाता है और बच्चो को हरियाणा कल्चर ,खान पान आदि की जानकारी दी जाती है।
वही दिनेश बक्शी ने कहा कि हमे गर्व होना चाहिए कि हम ऐसे प्रदेश में रह रहे है जिसका खान पान दूध और दही है जहाँ की धरती सबसे ज्यादा खिलाड़ी देती है लेकिन आजकल युवा नशे की तरफ आकर्षित हो रहे है हरियाणा दे पे सभी को शपथ लेनी चाहिए कि हम नशे से दूर रहेंगे। पी आर नाथ ने बताया कि आज बच्चो को हरियाणा के साथ केरल दोनो राज्यो के बारे में जानकारी दी व समय समय पर बच्चो को भारतीय संस्कृति व त्योहारो की जानकारी भी दी जाती है। बच्चो ने हरयाणवी गीतों पर डांस व मस्ती की इस अवसर पे बाल भवन के बच्चो के साथ स्टाफ व कमेटी मेम्बर उपस्थितL थे।