डीएवी पीजी कॉलेज में लौह पुरुष सरदार पटेल के जन्मदिवस पर एनएसएस प्रकोष्ठ एवं रेडक्रॉस प्रकोष्ठ तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने एकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल की अखंड भारत के निर्माण में अहम भूमिका रही है। उन्होंने राष्ट्रीय एकीकरण के लिए देश की छोटी-बड़ी 562 रियासतों को देश में मिलाने का काम किया। जिसकी बदौलत आधुनिक भारत की स्थापना हो सकी। उन्होने विद्यार्थियों से आहवान किया कि विद्यार्थी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्ररेणा लेते हुए अपने चरित्र में राष्ट्र निर्माण, राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास करें।
कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीनाक्षी कुंडु, रेडक्रॉस प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. सुलोचना नैन सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।