रेलवे रोड स्थित गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल में नियमित प्राध्यापकों ने दोपहर 12 बजे से दो बजे तक सांकेतिक धरना दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन कॉलेज यूनिअ के उपप्रधान डा. बीर सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशालय ने प्राध्यापकों की विभिन्न मांगों को रोका हुआ हे जिनमें एम.फिल. व पीएचडी की इकीमेंट, नया मकान किराया भत्ता तथ अन्य महत्वपूण्र मांगें हैं जिसे अधिकारी नहीं दे रहे।
उन्होंने बताया कि 11 सितंबर सांय तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो एसोसिएशन के बुलावे पर 12 सितंबर को सभी प्राध्यापक शिक्षा सदन सेक्टर-5 पंचकूला में धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर कॉलेज यूनिट प्रधान प्रो. प्रदीप चौहान, जोनल प्रधान प्रो. अजय कुमार, डा. रेणू गोसाई, डा. रामपाल सिंह, प्रो. अंजू चौधरी, प्रो. प्रीति, डा. देवी भूषण इत्यदि मौजूद रहे।