December 23, 2024
52

Live – देखें – Big News – करनाल पुलिस का डंडा चला इंसाफ मांगने वालों पर – निगदू थाना SHO और एक ASI सस्पेंड – देखें पूरा लाईव वीडियो – Share Video

Big News – करनाल के निगदू की लड़की की शादी टोहाना में हुई जिसके बाद लड़के वाले लड़की को काफी तंग करते थे ,लड़की काफी समय से अपने घर आकर निगदू में रहने लगी और उसने निगदू पुलिस थाने में शिकायत दी हुई थी और वही लड़के पक्ष के लोग निगदू पहुँचे ओर लड़की से मारपीट कर बच्चे को ले जाने लगे जिसके बाद करनाल पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और लड़के पक्ष को जाने दिया जिसके बाद जब लड़की पक्ष के लोग थाने पहुँचे तो शुरू हुआ सारा विवाद !

थाना SHO पर आरोप की उसने लड़की पक्ष के लोगों से गलत तरीके से गाली गलौच कर बात की और जब वह थाने के बाहर खड़े अपना रोष जाहिर कर रहे थे तो उनपर लाठीचार्ज भी किया जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों में से कुछ ने थाने पर पथराव किया ओर बाहर जाम लगाकर धरने पर बैठ गए बाद में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे और SHO व अन्य के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही लेकिन उसके बाद सुबह सुबह SHO लड़की पक्ष के साथ मौजूद लोगो के घर छापेमारी कर उनको हिरासत में लिया और आरोप यह भी है हिरासत में लेते वक्त भी पुलिस ने उनके घरवालों से बदतमीजी की जिसके बाद सभी लोग निगदू से करनाल आकर पुलिस अधिक्षक से मिले और सारी आप बीती सुनाई जिसके बाद SP करनाल ने थाना इंचार्ज सब इंसेक्टर जय भगवान और अन्य एक ASI अभय को सस्पेंड कर आगे की कारवाही के आदेश दे दिए है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.