Live – देखें – करनाल नारी निकेतन में लडकियों ने किया हंगामा , मोबाइल मिलने से हुआ हंगामा नारेबाजी भी हुई , पुलिस पहुंची मोके पर लडकियों को करवाया शांत, लडकियों ने अपनी मांग लिखकर नारी निकेतन सुपरिडेंट को दी ,देखें Live – Share Video
हमेशा से विवादों में रहने वाले हरियाणा के एक मात्र नारी निकेतन संसथान में आज एक बार फिर विवाद हुआ नारी निकेतन में रह रही लडकियों ने हंगामा किया और हंगामे की वजह थी नारी निकेतन में मोबाइल का मिलना जिसे रखने को लेकर हंगामा हुआ और मोके पर मामले की सुचना पुलिस को दी गयी पुलिस ने मोके पर पहुंच कर लडकियों को शांत करवाया और मामले को निपटवाया !
पुलिस का कहना है की नारी निकेतन में एक मोबाइल मिला था बिना सीम का जिसको रखने को लेकर हंगामा हुआ शोर शराबा हुआ जिसके बाद हमे सुचना मिली हम मोके पर पहुंचे और मोके पर पहुंच कर सभी लडकियों को शांत करवाया गया ! पुलिस का कहना है की लडकियों ने अपनी जायज मांग लिखकर सुप्रिडेंट को दी है जिसमे उन्होंने मांग की है की हमारी हफ्ते में एक बार परिवार व् जानकारों से फोन पर बात होनी चाहिए और साथ ही खाना बनाने के लिए कोई मेड हो हम किसी भी तरह का खाना बनाने में काम नही करेगे !
बता दे की मामले की सुचना मिलते ही मिडिया भी मोके पर पहुंची लेकिन जब तक हम पहुंचे तब तक लडकियों को शांत करवा दिया गया था और सिर्फ पुलिस के साथ कुछ ही जानो को अंदर बाहर आने- जाने दिया जा रहा था !
मिली जानकारी अनुसार नारी निकेतन में 70 से ज्यादा लडकिया रह रही है जिसमे अधिकतर नाबालिक लडकिय है जिनके सुधार के लिए उन्हें यहा रखा गया है लेकिन बड़ी बात यह है की हर वक्त पहरे में रहने वाली इन लडकियों के पास आखिर कार मोबाइल कहा से आया अगर बिना सिम का भी था तो भी मोबाइल आया कहा से जिसकी जांच की बात की जा रही है !