करनाल कान्वेंट स्कूल के बच्चों की जान जोखिम में डालकर ओपन टैम्पू में ठूस ठूसकर बच्चों को ले जाया जाता है 15 अगस्त की रिहर्सल के लिए कर्ण स्टेडियम में , माँ बाप अभी भी बेखबर ! वही इस मामले में कही न कही शिक्षा विभाग की भी जिम्मेवारी बनती है कि वह इस मामले में संज्ञान ले और ऐसे मामलों में विशेष तौर पर नजर रखे ,
क्योंकि तस्वीरों में आप साफ साफ देख सकते है कि नगर निगम का यह वाहन जिसमें पिछली तरफ जहाँ निगम अपना सामान ढोने का काम करता है उसमें बच्चों को ढोकर भरकर स्टेडियम ले जाया जा रहा है ,गौरतलब है कि कान्वेंट स्कूल ही करनाल जिले का एकमात्र ऐसा स्कूल है जो सालों से अपनी जिद पर कायम है कि वह बच्चों के लिए स्कूल की तरफ से कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट मुहैया नहीं कराएंगे !
यह बात जगजाहिर है कि कान्वेंट स्कूल करनाल की स्कूली बच्चों के लिए कोई अपनी ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं है ,पेरेंट्स बेखबर बच्चे कैसे पहुँच रहे है स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रिहर्शल के लिए कर्ण स्टेडियम ,तस्वीरों में एक ऐसे वाहन पर बच्चे सवार जिसमें हाथ से पकड़ने की कोई जगह भी नही है , अगर कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेवार कौन, स्कूल प्रशाशन, पेरेंट्स या जिला प्रशाशन !