सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के नतीजों में आरएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक रघुविंदर सिंह विर्क ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक प्राप्त किए। यशिका शर्मा 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में अव्वल स्थान पर रही।
शुभम ने 95.2 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा तथा तेजस्वी ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा शादाब ने 94.4, गीतिका ने 92.4, हिमानी ने 92.2, भूमिका ने 91.8, अमन गोयल ने 91.4, मनन ने 91.2, साहब सिंह ने 91.2, ध्रुव गुप्ता ने 90.8, मुस्कान ने 90.6, हिमांशु ने 90.2, वंश पालिया ने 90 प्रतिशत और सागर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के प्रबंधक रघुबिंदर सिंह विर्क ने बताया कि विद्यालय की नीतियों के तहत 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फ्री शिक्षा दी जाएगी।
85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की आधी फीस माफ की जाएगी। यह नीति दूसरे स्कूलों से दाखिला लेने वालों पर भी लागू होगी।