आज शहीद भगत सिंह बिग्रेड के कार्यकताओं ने शहीद भगत सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के जिला प्रभारी बबलु सन्धु अपने सैंकड़ों साथियों के साथ कर्ण पार्क में शहीद भगत सिंह स्मारक पर शहीद भगत सिंह जिन्दाबाद, शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए पहुंचे। युवाओं में शहीद भगत सिंह के प्रति भारी जोश था।
युवाओं ने वहां पहुंचकर शहीद भगत सिंह स्मारक की साफ सफाई की और भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कर्ण पार्क, कल्ब मार्किट व आसपास लड्डू बांट कर शहीद भगत सिंह का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। जिला प्रभारी बबलु सन्धू अपने साथियों सहित बाइकों पर सवार होकर तिरंगे झंडे हाथ में लेकर भगत सिंह जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गों ठण्डी सडक़, रेलवे रोड़ से होते हुए भगत सिंह मार्किट पहुंचे वहां पर स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके उपरांत वहां से नारे लगाते हुए अम्बेडकर चौंक पहुंचकर विश्राम लिया।
बब्लु सन्धु ने बताया कि शहीद भगत सिंह बिग्रेड लगातार पिछले कई वर्षों से मांग करती आ रही है कि आजादी की लड़ाई में शहीद हुए शहीदों को शहीद का दर्जा दिया जाए और शहीद भगत सिंह का जन्मदिन राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाए। इससे युवा वर्ग देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत होगा। साथ ही उन्होंने सरकार से बार-बार मांग करने पर भी फिर से मांग की गई कि आजादी के लिये जिन लोगों ने बलिदान दिये हैं उनकी वैधानिक सूची तैयार की जाये।
चौंक चौराहो पर उनकी प्रतिमाएं लगाई जाएं। उनकी नाम से पुरस्कार रखें जाऐ, उनके नाम से चौंक बनाए जाऐं, पुस्तकों के पाठयक्रम में शामिल किया जाए, उन्हें शहीद का दर्जा दिया ताकि आने वाली पीढ़ी अपने देश को आजाद करवाने वालों का गौरवमयी इतिहास याद रख सके। जो व्यवस्था हमारे शहीदों को अपमानित करती है कंलकित करती हैं उन्हें कड़े से कड़ा दण्ड दिये जाने का प्रावधान संविधान में किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डीएवी कालेज के प्रैजीडैंट अमन देसवाल, मंदीप सिंह, सुरज सन्धु, वासु चौहान, नवनीत रोहिला, अमरजीत पूनिया, मोहिल पूनिया, सागर संधू, आकाश शर्मा, रजत, साहिल, आशु, संदीप काजल, संदीप पुनिया, यादवेन्द्र विर्क, श्रीपाल एवं काफी संख्या में युवा साथी मौजूद रहे।