जिला पुलिस कप्तान सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा एषिया पैसिफिक मास्टर एथलेटिक चैंपियनषीप, 2018 में 1500 मीटर में गोल्ड मैडल, 800 मीटर में गोल्ड मैडल और 1600 मीटर रिले रेस में सिल्वर मैडल जीतने पर मुख्य सिपाही सतीष की उपलब्धी का आदर करते हुए, उसके मान को बढाने के लिए आज अपने कार्यालय में मैडल पहनाकर उसे सम्मानित किया गया।
भौरिया ने सतीष कुमार को उसकी कामयाबी के लिए मुबारक बात देते हुए कहा कि उसने गोल्ड मैडल जीतकर देष व प्रदेष के साथ-साथ करनाल पुलिस का भी नाम दुनीया में चमकाया है। सतीष के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी आप इसी प्रकार से मैडल जीतकर पुलिस का नाम रोषन करते रहें और देष के नाम को भी चार चांद लगा दें।
पुलिस प्रवक्ता से बातचीत करते हुए सतीष कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 64 देषों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि अपने जीवन में खेल कैरियर के दौरान उन्होंने करीब करीब 80 मैडल जीते हैं। जिनमें से 06 मैडल उन्होंने अंतराष्ट्ीय स्तर पर हासील किए हैं। सतीष कुमार ने बताया कि हालही में उनका चैयन जापान में होने वाली वल्र्ड एथलेटिक मिट में हुआ है, जिसके लिए उन्होंने तैयारीयां शुरू कर दी हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि इसमें भी वे पदक जीतकर देष व प्रदेष के साथ करनाल पुलिस के नाम का प्रचम पूरी दूनिया में लहराएगें।