आधे पैसे दे तभी आपके इलाके की बनेंगी सड़के नहीं तो करे 20 से 30 साल ओर करें इन्तजार –
यह ब्यान हरियाणा के मुख्यमंत्री व करनाल से विधायक मनोहर लाल खट्टर ने वार्ड नंबर 5 फूसगढ़ रोड़ पर स्तीथ दुर्गा कॉलोनी में स्थानीय पार्षद द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया ! लेकिन वही जैसे ही मुख्यमंत्री ने यह ब्यान दिया तभी जनसभा में बैठी महिलाओं ने खड़े होकर मुख्यमंत्री के इस ब्यान का विरोध करना शुरू कर दिया ,उन्होंने कहाँ हम तो टैक्स देते है फिर हम क्यों दे आधे पैसे ,हम गरीब है कहाँ से लाएंगे पैसे !
गौरतलब है की करनाल सी एम सिटी तो बन गई लेकिन शहर के तक़रीबन इलाकों की सड़कें टूटी पड़ी है वही दुर्गा कॉलोनी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे मुख्यमंत्री जिसमें जैसे ही मुख्यमंत्री ने कहाँ की हमने यहाँ काफी काम कराये है सड़के मैं देख रहा हूं काफी अच्छी है लेकिन तभी वाह आगे आगे बैठी महिलाओं ने खड़े होकर खूब बोलना शुरू कर दिया की अंदर चलकर देखों न सड़के है न सीवर तभी मुख्यमंत्री जी बात को पलटते हुए कहने लगे की आपकी कॉलोनी अप्रूव्ड नहीं है इसलिए अगर आपने सड़के बनवानी है और सीवरेज डलवाना है तो आधे पैसे आपको देने पड़ेंगे तभी कुछ होंगा नहीं तो जैसे पहले इन्तजार करते रहे वैसे ही अब भी 20 से 30 साल इन्तजार करते रहो जब थोड़ा थोड़ा आयेंगा हम करते रहेंगे ! CM साहब इन्हीं कालोनियों के लोगों ने भाजपा को वोट दिए और इन्ही कॉलोनियों व शहर के अन्य पॉश इलाकों में आप और पार्टी से जुड़े अन्य प्रतिनिधि लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले जाते थे वोट अपील करने की अगर हमारी सरकार आपने बनाई तो हम आपकी कालोनियों को वैध करवा देंगे और यहाँ अच्छी सड़के और सीवरेज देंगे लेकिन ढाई साल बीत गए न इन्हें सड़के मिली और नाही अन्य विकास के कार्य यहाँ हुए ,यहाँ तो छोड़े शहर के अन्य पॉश इलाकों में भी यही हालात है सैक्टर 6 -7 की सड़के ,सैक्टर 12 की मेन रोड़ समेत अन्य इलाकों की सड़के वही यहाँ तक की स्मार्ट सड़क का कार्य भी दो साल में पूरा नहीं हो पाया है ,लोग है सवाल तो पूछेंगे ही ?? यह खबर जरूर देखें और शेयर भी करें –