जे सी आई वीक के तहत आज के इस कार्यक्रम में स्लम एवं प्रवासी बच्चो को शिक्षा एवं उससे जरूरत का सामान वितरित किया गया ! आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज गोयल वाईस चेयरमैन मुन्सिपल कमेटी तरावड़ी एवं वशिष्ट अतिथि के तोर पर सिस्टर स्टेल्ला,एवं सिस्टर शंटल जी रहे !
आज के कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जय प्रकाश गोयल , कन्वेनर परवीन गोयल , राजेश गोयल जी रहे ! जे सी आई करनाल के प्रधान संदीप अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ स्लम एरिया व् प्रवासी बच्चो को सेव गर्ल एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया !
मुख्य अतिथि पंकज अग्रवाल ने बतया की जे सी आई के के ये सोच जो समाज में स्लम एवं प्रवासी बच्चो को शिक्षित करना एवं उनकी जरुरुआत का सामन उनेह देना यह अपने आप में एक सराहनीय कार्य है ! इसके लिए उन्होंने जे सी आई करनाल को इस कार्यक्रम की बधाई दी ! प्रधान संदीप अग्रवाल ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथि को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया !
जे सी वीक के कोर्डिनेटर राजीव गोयल जी ने आज के कार्यक्रम की सभी को बधाई दी ! आशा गोयल ने बच्चो से कहा की सब बच्चो को अपने जीवन में ऊँचे सपने देखने चाहिये !
ऊँचे सपने देखने से ही हम अपनी मंजिल को पाने के लिए प्रयासरत होंगे ,आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमीश गोयल आज के इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से अनिल गुप्ता ,जय प्रकाश गोयल ,संजीव बंसल , तरुण गुप्ता ,राज कुमार तायल ,अमित जैन ,मुनीश आनंद , वीरेंदर गर्ग ,राजेंदर गुप्ता ,मनोज गोयल ,समीर गोयल ,संदीप गुप्ता , परवीन गोयल ,राजीव गोयल ,राजेश गोयल ,राजिंदर कुमार गर्ग , निधि गर्ग ,मधु गुप्ता, प्रीति गुप्ता , प्रीतमा जिंदल, मीनू तायल,संतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे !