पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेन्द्र सिंह भौरिया के आदेषों और दिषा निर्देषों अनुसार करनाल पुलिस की दूर्गा शक्ति टीम द्वारा बस स्टैंड परिसर व उसके आसपास कौचिंग सैंटरों पर आने वाली छात्राओं को दूर्गा शक्ति हरियाणा पुलिस एप्लिकेषन के बारे में जानकारी दी गई।
दूर्गा शक्ति की टीम द्वारा छात्राओं को यह जानकारी दी गई कि किस प्रकार मुसीबत के समय यह एप्लिकेषन उन्हें सहायता पहुंचाएगी और इसका प्रयोग करते ही कैसे हरियाणा के किसी भी हिस्से से उनकी लोकेषन दूर्गा शक्ति की टीम तक पहुंच जाएगी व चंद पलों में सहायता उन तक पहुंच जाएगी। इसके साथ ही टीम द्वारा मौके पर ही करीब 50 ज्यादा फोनों में यह एप्लिकेषन डाउनलोड करवाई गई।
इसके साथ-साथ दूर्गा शक्ति की टीमों द्वारा काछवा नहर पूल पर, गर्ल कालेज के सामने रेलवे रोड़ पर, दयाल सिंह कालेज के सामने, हांसी चैंक करनाल पर और करनाल बस स्टैंड के सामने मनचलों पर षिकंजा कसने के लिए वाहनों की चैकिंग की गई व कुछ वाहन चालकों को आवष्यक दिषा निर्देष देकर छोड़ा गया।
इस टीम द्वारा षिक्षण संस्थानों और कोचिंग सैंटरों में आने वाले लड़कों को भी दूर्गा शक्ति एप के बारे जानकारी दी गई, ताकि वे अपने घरों की महिलाओं को बता सकें कि घर से बाहर इस एप के साथ कैसे वे स्वयं को सुरक्षीत महसुस कर सकती हैं।