चतुर्थ अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम 21 जून को प्रात: 7 बजे नई अनाज मण्डी करनाल में धूम-धाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें और योग साधकों के साथ योग क्रियाएं करेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने दी। उन्होंने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस आयुष विभाग और पतंजलि योगपीठ तथा सरकार के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूम-धाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां मुक मल की गई है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में अधिकारी, कर्मचारी,शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी, पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न समाज सेवी संगठनों के सदस्य तथा आम जनता योग साधकों के साथ योग क्रियाए करेंगे।
योग दिवस के अवसर पर करनाल जिले की सभी 17 व्यायामशालाओं में भी संबंधित ग्राम पंचायतों के सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा। योग दिवस के मौके पर जिले के खंडों में भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा, इसके लिए संबंधित एसडीएम व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि 21 जून को प्रात: 11 बजे पंचायत भवन में आयोजित सेमिनार के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनू एस.आर.बाजवा को आवरऑल इन्चार्ज बनाया गया है। जो सेमिनार के लिए आवश्यक प्रबन्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी इन्हे सहयोग देंगे। इस सेमिनार में ज्यादा से ज्यादा स्कूली बच्चे शामिल होंगें।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को सैक्टर 12 लघु सचिवालय के सामने से योग के प्रति लोगों ने जागृति लाने के उद्देश्य से मैराथन का आयोजन किया गया, एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मैराथन में पतंजलि योगपीठ के सदस्य, विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा भारी संख्या में युवा शामिल थे।
मैराथन में मार्किट कमेटी कुंजपुरा के चेयरमैन ईलम सिंह, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, जिला आर्युवेद अधिकारी डा. राजबीर लाग्यान, आयुष विभाग के डा. नरेश, डा. नीतिन,डा.अमित पुंज, डा धर्मबीर.डा. जोगिन्द्र ,पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षक राव सूर्य देव, डा. अमित, ऊषा लाठर,केहर सिंह चौपडा,धर्मपाल आर्य सहित भारी संख्या में युवा शामिल थे। यह मैराथन सैक्टर 12 से शुरू होकर शहर के मुख्य चौंक से होती हुई कर्ण स्टेडियम पहुंची। मैराथन में शामिल युवा हाथों में बडे-बडे बैनर लिए चल रहे थे, जिन पर योग क्रियाओं से संबंधित सलोग्र लिखे हुए थे।