हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने दी सरकार को चेतावनी ! GST का विरोध ,करनाल की कर्ण लेक पर GST का विरोध करने वालों में एक ओर नाम शामिल ,आल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन की हुई एक अहम मीटिंग ,GST को लेकर जताया रोष ,हरियाणा भर से पहुँचे कॉन्ट्रैक्टर्स – जल्द मिलेंगे मुख्यमंत्री से देंगे ज्ञापन – मांगे न माने जाने पर प्रदेश सरकार को दी विकास कार्यों को रोकने की चेतावनी ,सभी विभागों PWD ,हुडा ,इरिगेशन के कॉन्ट्रेक्टर्स भी पहुँचे
GST को लागू करना अगले चुनावों में केंद्र व प्रदेश सरकार के लिए मुसीबत बन सकता है ,एकाएक कर सभी व्यापारी संघठन GST का विरोध करते हुए सामने आने लगे है ,वही अब आल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन भी खुलकर सामने आ गई है और आज सी एम सिटी करनाल में हरियाणा भर से पहुँचे कॉन्ट्रैक्टर्स ने एक मीटिंग की और केंद्र व प्रदेश सरकार तक अपनी बात पहुँचाने को लेकर एक रणनीति भी बनाई !
आल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के स्टेट प्रधान अशोक जैन ने मीटिंग के बाद मिडिया से बातचीत में बताया की आज हमारी मीटिंग करनाल में हुई है जिसमें फैसला लिया गया है की सोमवार या मंगलावर को मुख्यमंत्री से मिलकर हम उन्हें ज्ञापन देंगे ,PWD मिनिस्टर राव नरवीर से भी हमने संपर्क साधा है ताकि हमारी बात गवर्नमेंट ऑफ़ इण्डिया तक पहुँच पाए ,हमारे जो ऑन गोईंग कॉन्ट्रेक्ट्स चल रहे है ताकि वह पुराने रेट्स पर ही चल पाए उनपर GST न लागू किया जाए ,यदि सरकार हमारी बातें नहीं मानती है तो हमें मजबूरन विकास के कार्यो को रोकना पड़ेंगा जो हम नहीं चाहते की हमारा टकराव हो सरकार से !