https://www.youtube.com/watch?v=2zpfKX-mlKo&feature=youtu.be
करनाल एक हफ्ता पहले हुई परिवार आत्महत्या मामले में हुआ खुलासा ,NRI चाचा से तंग आकर पुरे परिवार ने खाया था जहर ,शहर के अमृतधारा हॉस्पिटल में भर्ती बेटे को आज आया होश,करनाल पुलिस पहुँची बयान लेने ,डॉक्टरों की टीम ने कई दिन चले इलाज के बाद जहर खाने वाले परिवार में से बेटे को बचाने में पाई सफलता ,गांव डोड कारसा के पूरे परिवार ने घेरलू मानसिक तनाव के चलते खाया था 28 जून को सल्फास जहर जिसमें जहां सुबह 29 जून को घर के मुखिया बलवान व उनकी पत्नी की मौत हो गई थी वही करीब अठारह वर्षीय बेटी ने भी शाम तक दम तोड़ दिया था वही एक अन्य उनका एकलौता करीब 20 वर्षीय बेटा रणदीप निजी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा था वही एक हफ्ते तक चले डॉक्टरी इलाज के बाद आख़िरकार इस सारे प्रकरण में इकलौते बचे चश्मदीद बेटे रणदीप को होश आ गया है
और उसने पुलिस को ब्यान दिया है की उसके चाचा और ताऊ उन्हें रोजाना परेशान करते थे ,की तुम घर छोड़कर चले जाओ जिसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया ! वही पुलिस जांच अधिकारी ने बताया की रणदीप के आज एक हफ्ते बाद ब्यान लिए गए है जिसमे अब हम इसके चाचा और ताऊ के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाही करेंगे ! वही रणदीप ने पुलिस को यह भी ब्यान दिया है की उसके चाचा नसीब सिंह जो NRI है विदेश से आने के बाद वह उसकी माता को भी पीटते थे और घर छोड़ने का दबाव भी बनाते थे जिसके चलते पुरे परिवार ने यह कदम उठाया !