बिजली के अतिरिक्त भार को कम करने तथा ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए लघु सचिवालय स्थित की छत पर 140 किलोवॉट का सोलर पावर प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है। यह हरियाणा प्रदेश में पहला ऐसा लघु सचिवालय है जहां पर पूरी छत पर यह प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इस प्लांट की मदद से प्रतिदिन लगभग 700 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे बिजली बिल में प्रतिदिन के हिसाब से लगभग 5 हजार रूपए की कमी आएगी। इस प्लांट के शुरू होने पर बिजली का बिल लगभग आधा रह जाएगा। उपर लिखी जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव, आईएएस ने सोलर पावर प्लांट के निरीक्षण के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की योजना है कि सरकारी विभागों में बिजली की खपत को कम किया जाए। इस योजना के मद्देनजर हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में लघु सचिवालय की छत पर यह सोलर पावर प्लांट लगाना अनिवार्य है। इस कड़ी में जिला करनाल ने पहल करते हुए लघु सचिवालय की दोनो इमारतों में क्रमश: 80 तथा 60 किलोवॉट के हिसाब से कुल 140 किलोवॉट का सोलर पावर प्लांट लगवाया गया है।