करनाल के एक प्रगतिशील किसान नरेन्द्र चौहान ने अपने फार्म पर सेब का पौधा और उस पर स्वादिष्ट मीठे सेब के फल लेकर बागवानी क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यही नहीं इससे पूर्व इस किसान द्वारा अपने फार्म पर अंजीर और बादाम के पेड़ लगाकर उनसे फल लेने में भी सफल प्रयोग किया जा चुका है।
नरेन्द्र चौहान ने आज नैशनल हाईवे स्थित अपने राणा फार्म पर करनाल की मेयर श्रीमती रेनू बाला गुप्ता को आमंत्रित कर उनके हाथों से एक सेब का पौधा रोपित करवाया, जो अगले दो वर्षों मेें फल देने लगेगा। किसान की सोच, मेहनत और बागवानी में नए प्रयोग को लेकर मेयर ने खुशी जताते हुए उनकी इस कामयाबी के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी टेक्नीक से जिला के दूसरे किसान भी लाभान्वित होंंगे। मेयर के साथ वार्ड-20 के पार्षद जोगिन्द्र चौहान व समाजसेवी बलबीर सिंह भी उपस्थित थे।
अपनी कामयाबी की कहानी सुनाते हुए नरेन्द्र चौहान ने बताया कि वर्षों पहले उन्होने अपने फार्म पर देसी आलू बुखारे के पौधे पर बादाम की टहनी की कलम लगाई, जो कामयाब हो गई। करीब तीन साल बाद जब पौधे पर बादाम लगे तो अचरज हुआ और खुशी भी हुई। इसके पश्चात फार्म पर बादाम के सैकड़ों पौधे तैयार किए गए, जो करनाल के अतिरिक्त पानीपत और हिसार से आए करीब 150 किसान यहां से पौधे लेकर गए। चौहान ने बताया कि सेब और बादाम के अतिरिक्त कुछ वर्ष पहले अपने फार्म पर काबुल से एक अंजीर का पौधा लाकर, उसे बड़ा कर उस पर फल प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। चौहान ने बताया कि की हमारे जिला में प्रगतिशील किसानों की कमी नहीं है। ऐेसे किसानों को अब परम्परागत खेती से हटकर बागवानी क्षेत्र में भी बादाम व सेब जैसे पौधे लगाकर उनसे फल लेने में कामयाबी हासिल करनी चाहिए।