करनाल /दीपाली धीमान : सिटीजन ग्रीवेंसीज कमेटी की सडक़ सुरक्षा और स्वच्छता उप समिति की बैठक सेक्टर 14 स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता उप समिति के प्रधान परमिंद्र पाल सिंह ने की। सीजीसी चेयरपर्सन अंजू शर्मा ने की। बैठक में शहर की सुरक्षा और स्वच्छता के विषय में चर्चा की गई। पूर्व अध्यक्ष संदीप लाठर ने कहा कि नेशनल हाईवे पर आवारा पशुओं के बेरोकटोक घूमते हैं। रात में स्थानीय ट्रैफिक न होने पर हाईवे पर गाडिय़ां अमूमन तेज गति से चलती हैं।
ऐसे में थोड़ी सी असावधानी से दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। विशेष तौर पर नई अनाज मंडी को चिन्हित किया गया। वाइस चेयरमैन के एल विरमानी ने कहा कि आवारा कुत्तों का आतंक शहरों की गलियों में अभी भी जारी है। जहां थोड़ी सी भी चहल-पहल कम होती है वहां यह कुत्ते इक्कठे होकर आने-जाने वालों पर हमला कर देते हैं। कई जगहों पर बंदरों की संख्या फिर से बढऩे लगी है। नगर निगम से आग्रह किया जाएगा कि इन समस्याओं को जल्दी से जल्दी ठीक करवाया जाए।
सार्वजनिक टॉयलेट की समस्या फिर से उठाई, जो या तो बंद है या फिर गंदे पड़े हैं। इसके साथ ही शहर में होने वाले धार्मिक सामाजिक आयोजनों में निगम की ओर से चल टॉयलेट की व्यवस्था के लिए आग्रह करने का निर्णय लिया गया। विरमानी ने कहा कि पिंगली रोड पर डेयरी शिफ्टिंग का काम अभी तक अधूरा पड़ा है जिसे जल्द से जल्द पूरा करवाना चाहिए, ताकि शहर की नालियों साफ सुथरी रहे।
सीजीसी के महासचिव एसके शर्मा ने कहा कि सेक्टर 7-8-9 की सीवर लाइन का कनेक्शन पॉइंट बंद है। प्रशासन का ध्यान इस और दिलाना है ताकि समय रहते इसका निदान किया जा सके। सदस्य एम एस चंदेल ने बताया कि सब्जी मंडी – मुगल कनाल से रेलवे रोड तक की सडक़ कई जगह से टूटी हुई है। सदस्य अश्विनी गुप्ता ने पानी की बर्बादी की ओर ध्यान दिलाया। निजी गाडिय़ां धोने के अलावा अवैध कार वाशिंग सेंटर खुले आम चल रहे हैं, जिन पर प्रशासन को प्रतिबंध लगाना चाहिए।
चेयरपर्सन अंजु शर्मा ने कहा कि लोगों की शिकायतें मिल रही थी कि सूखे और गीले कचरे अलग-अलग नहीं किया जा रहा है। सेक्टर 32 की डंपिंग ग्राउंड में टीम के साथ निरीक्षण करने के दौरान यह सही पाया गया। वहां उपस्थित सुगम कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि सेक्टर 32 में गांव का और निजी रेहड़ी वालों का कचरा इक्कठा होता है, जो मिक्स ही आता है, जिसे वैसे ही गिला और सुखा इक्कठा ही आगे भेज दिया जाता है। टीम ने डंपिंग प्वाइंट जाकर भी निरीक्षण किया। वहां पर भी यही हाल था, लेकिन वहां पॉलिथीन अलग निकाले जा रहे थे।
बैठक में उप समिति के प्रधान परमिंदर पाल सिंह, सचिव नितिन गोयल, सह सचिव सुरेश बाहेती, वाइस चेयरमैन के एल विरमानी, महासचिव एसके शर्मा, अश्विनी गुप्ता, पूर्व चेयरमैन संदीप लाठर, एमएस चंदेल व संदीप कपूर मौजूद रहे।