करनाल/भव्या नारंग: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवाओं की वोट बनाने के लिये कालेजों के विशेष कैंप आयोजित करें और संबंधित कालेज के प्राचार्य से यह सर्टिफिकेट हासिल करें। उनके यहां सभी पात्र युवाओं के वोट बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि नये मत बनवाने के लिये भरे गये निर्धारित फार्मों को रद्द करने की दर कम की जाये। यदि किसी फार्म में कोई कमी है तो संबंधित युवा को बलाकर उस कमी को दूर किया जाये।
उपायुक्त आज यहां मंगलसेन आडिटोरिय में जिला के निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक संख्या में पात्र युवतियों/महिलाओं के वोट बनाये जायें। अभिभावकों को भी इस बात के लिये प्रेरित किया जाये कि वे पात्र अविवाहित लड़कियों की वोट जरूर बनवायें। शादी के बाद फार्म नंबर 8 भरकर मतदाता सूची से वोट शिफ्ट कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से किसी भी मृत व्यक्ति का नाम काटने से पहले उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जरूर हासिल करें। दिव्यांग व्यक्तियों की संख्या व उनके सुलभ रूप से वोट डालने के प्रबंध पर भी ध्यान दें।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 27 अक्तूबर को किया जायेगा। दावे तथा आपत्तियां 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक दर्ज कराई जा सकती हैं। इनका निपटारा 26 दिसंबर तक किया जायेगा। नये वोट बनाने के लिये 4 व 5 नवंबर तथा 2 व 3 दिसंबर को विशेष कैंप आयाजित किये जायेंगे। इनमें सभी मतदान केन्द्रों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी मौजूद रहेंगे। मतदाता सूचियों का फाइनल प्रकाशन 5 जनवरी को किया जायेगा। जिस व्यक्ति की आयु एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष है या इससे अधिक होगी वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतदाता सूची में नया नाम शामिल करने के लिये फॉर्म नंबर 6 ,अपात्र मतदाता का नाम सूची से कटने के लिए फॉर्म नंबर 7, मतदाता की बनी हुई वोट में शुद्ध करवाने, स्थान बदलवाने व डुप्लीकेट कार्ड निकलवाने के लिये फॉर्म नंबर 8 जमा कराया जा सकता है। उन्होंंने बताया कि करनाल जिला का मतदाता लिंग अनुपात 902 है जबकि राज्य स्तर पर यह अनुपात 877 है। मतदाता लिंग अनुपात को बढ़ाने के लिये और प्रयास करने चाहियें। इसी प्रकार जिला का मतदाता जनसंख्या अनुपात 660 और राज्य का 634 है।
तहसीलदार(चुनाव) जयकिशन के अनुसार 14 सितंबर तक जिला की पांचों विधानसभाओं में 619054 पुरूष, 557067 महिलायें और 18 ट्रांसजेंडर मतदाता है जबकि शहरी क्षेत्र में 326 और देहात में 821 सहित कुल 1147 बूथ बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला की आंगनवाड़ी वर्कर्स की बैठक बुलाकर पात्र युवतियों की वोट बनवाने के लिये व्यापक प्रचार कराया जायेगा। स्कूल कालेजों में बच्चों को वोट बनवाने के लिये प्रेरित करने वास्ते विभिन्न प्रतियोगितायें भी आयोजित की जायेंगी।
बैठक मे अतिरिक्त उपायुक्त डा0 वैशाली शर्मा, करनाल के एसडीएम अनुभव मैहता, घरौंडा की एसडीएम अदिति, असंध के वीरेंद्र ढुल, इन्द्री के अशोक कुमार, तहसीलदार (चुनाव) आदि मौजूद रहे।