December 23, 2024
gggj

करनाल/कीर्ति कथूरिया:   मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों से संबंधित 11 एजेंडों पर जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा की और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रगति रिपोर्ट ली।

इन एजेंडों में मुख्यत: जन संवाद कार्यक्रम, लोक निर्माण व मार्किट कमेटी की सडक़ों की मरम्मत व निर्माण, मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत डाटा की वैरिफिकेशन, धान व बाजरा खरीद, रसायनिक खाद की उपलब्धता एवं वितरण, प्रोपर्टी कार्ड वितरण, डीआरओ व एसडीएम को रजिस्ट्री के लिए अधिकृत करना, मुख्यमंत्री की घोषणाएं, मेरी माटी – मेरा देश तथा लिंगानुपात में समानता लाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। वीसी में मुख्य सचिव संजीव कौशल सहित विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा करनाल के उपायुक्त अनीश यादव मौजूद रहे।

वीसी में मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों से संबंधित उक्त सभी योजनाओं को लेकर जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करके मुख्य सचिव व संबंधित अतिरिक्त मुख्य सचिव को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि इन कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करवाया जा सके। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालयों में 11 बजे से लेकर 1 बजे तक आम जनता की समस्याएं अवश्य सुनें और उनका समाधान करवाएं, इस कार्य में लापरवाही न बरतें।

उन्होंने यह भी कहा कि धान का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में पराली जलाने की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जाए। किसी भी सूरत में पराली न जलाने दें। बल्कि किसानों को पराली का समुचित प्रबंध करने के लिए जागरूक करें। पराली प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा भी प्रति एकड़ किसान को एक हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है।

जन संवाद में प्राप्त शिकायतों का तुरंत प्रभाव से करें समाधान : मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने वीसी में जन संवाद कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र तथा पेंशन की शिकायतों का संबंधित विभाग तुरंत प्रभाव से निपटारा करना सुनिश्चित करें, बेवजह पेंडिंग न रखें। जब तक प्रार्थी की संतुष्टि न हो जाए, तब तक उसे निपटारा न माना जाए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीण विकास के लिए रखी गई मांगों की फिजीबिलिटी तुरंत चैक करवाई जाए तथा इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं।

सडक़ों की मरम्मत व निर्माण को लेकर वर्क अलॉट में न की जाए देरी : मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ों की मरम्मत व निर्माण कार्य को लेकर निर्देश दिए कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक को 25-25 करोड़ रुपये की राशि सडक़ों के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। इन सडक़ों के टैंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया और वर्क अलॉट करने में देरी न करें। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने बरसात के कारण टूटी सडक़ों की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार से उन्होंने मार्किट कमेटी की 4 करम की सडक़ को 5 करम किया जाए। इसके लिए जितनी जमीन की जरूरत है संबंधित किसान को उस जमीन का कलैक्टर रेट दिया जाए। उन्होंने बताया कि 661 सडक़ें जिला परिषद को आबंटित की गई हैं। इनमें से मरम्मत की जाने वाली तथा नई बनाई जाने वाली सडक़ों की रिपोर्ट मुख्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें।

मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत डाटा को ठीक करवाने के लिए किसानों को करें जागरूक : मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों द्वारा दर्ज करवाई गई फसल का ब्यौरा सही होना आवश्यक है तभी किसान को सुविधा समय पर मिल पाएगी। इसके लिए किसानों को जागरूक किया जाए ताकि उनको फसल बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन किसानों की फसल की कटाई हो चुकी है, उनका अवशेषों के आधार पर वैरिफिकेशन का कार्य पहले किया जाए। इस कार्य में पंचायत विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी मिलकर जल्दी पूरा करें।

25 सितम्बर से शुरू होगी धान व बाजरे की सरकारी खरीद : मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार द्वारा धान व बाजरे की खरीद का कार्य 25 सितम्बर से शुरू किया जा रहा है। इसके लिए मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए जाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंडियों में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, सुलभ शौचालय, बिजली, तिरपाल के अलावा पर्याप्त संख्या में नमी मापक यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा मंडियों में इंटरनेट से संबंधित समस्या न आने दी जाए और समय पर लिफ्टिंग भी सुनिश्चित की जाए।

रसायनिक खाद की उपलब्धता व वितरण को लेकर किए जाएं समुचित प्रबंध : मनोहर लाल।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गेहंू की बिजाई के लिए रसायनिक खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और इसका सही तरीके से वितरण किया ताए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। खाद वितरण को लेकर मॉनिटरिंग व्यवस्था बनाए रखें तथा कॉमर्शियल फर्टिलाईजर पर भी कड़ी नजर बनाए रखें।

प्रोपर्टी कार्ड पोर्टल पर अपलोड होने के बाद ही करवाएं रजिस्ट्री : मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रोपर्टी कार्ड जमीन मालिक के लिए एक इन्र्फोमेशन कार्ड के समान है। प्रोपर्टी कार्ड में यदि कोई आपत्ति रह जाती है तो उसे ठीक करवाने के लिए दो-तीन दिन का समय दिया जाए। उसके बाद रजिस्ट्री के लिए पहले प्रोपर्टी कार्ड पोर्टल पर अपलोड करवाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रजिस्ट्री करने के कार्य को तेज गति से पूरा किया जाए ताकि जमीन मालिक को उनका मालिकाना हक मिल सके और वे योजनाओं का लाभ उठा सके।

मुख्यमंत्री की घोषणाओं को तेज गति सेजाए पूरा : मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों से संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लंबित न रखें, उनको जल्द से जल्द पूरा करवाएं। जो कार्य चल रहे हैं उनकी गति को और तेज किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जो कार्य नॉट फिजीबल पाए जाते हैं उनकी सूचना भी तुरंत मुख्यमंत्री कार्यालय भेजें ताकि उनकी जगह नए कार्य की स्वीकृति प्रदान की जा सके।

घटते लिंगानुपात के मामले को गंभीरता से लें अधिकारी : मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लिंगानुपात में समानता लाने के लिए भरसक प्रयास किए जाने चाहिएं और निर्धारित लक्ष्य 950 को पूरा करें। जिन जिलों में लिंगानुपात में कम सुधार हो रहा है, यह चिंता का वि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.