November 15, 2024

करनाल /कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि घटतें लिंगानुपांत में सुधार लाने के लिए अधिकारी अपने कार्य में गंभीरता दिखाए, अगर कही भी कन्या भु्रण हत्या की सूचना मिलती है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाही करवाएं। इसके अलावा अल्ट्रासांउड केंद्रों व प्राईवेट अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रेड़ बढ़ाए, कही पर भी कमियां नजर आती है तो सम्बंधित के खिलाफ पीएनडीटीएफ के तहत कार्रवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए की वे स्वंय सभी पीएचसी व सीएचसी का दौरा करें और वंहा पर दी जा रही सुविधा जायजा लें। इसके अलावा अगली मिटिंग में जिन एसएमओ के क्षेत्र में लिंगानुपांत कम है, उन्हें बुलाया जाएं।

उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में कन्या भ्रुण हत्या जैसी बुराई पर पूर्णत : रोक लगनी चाहिए। जो भी दोषी पाया जाता है उसे किसी भी सूरत में बख्सा ना जाए। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रुण हत्या करने और करवाने वाले दोनो दोषी है ऐसे लोगो को कड़ी नजर रखनी जरूरी है। जहां भी कन्या भ्रुण हत्या के बारे में जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन व स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों को दें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना देने वाले को एक लाख रूपये की राशि ईनाम के रूप में दी जाती है तथा उसका नाम भी गुप्त रखा जाता है।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐसे गांवों पर कड़ी नजर रखें जहां लिंग अनुपात कम है और वहां पर शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए आशा वर्कर व आंगनवाडी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं से सपंर्क करें और उनका पंजीकरण अवश्य करवाएं। बैठक में डिप्टी सीएमओ ने बताया कि गत माह के दौरान जिला के 30 गांवों की पहचान की गई जहां लिंग अनुपात कम था उन गांवों में विशेष कंैप आयोजित करके लोगों को जागरूक किया गया तथा गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने बताया कि गत माह के दौरान एमटीपी सैंटरों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। इनमें अर्चना सोनी हस्पताल, सोनी हैल्थ केयर, लाईफ केयर हस्पताल और पारस निर्सिंग होम के नाम शामिल है। इसी प्रकार से अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित जांच के दौरान ठाकुर हस्पताल, फेत अल्ट्रासांउड सैंटर, जगदम्बा हस्पताल एवं अल्ट्रासांउड केन्द्र, डॉ. दिवेन्द्र इमेंजिंग सैंटर निरीक्षण किया गया। इनमें से जगदम्बा हस्पताल को एफ फॉर्म में विसंगतियां पाएं जाने के कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

निरोगी योजना के तहत जिला में अब तक 80 हजार 238 लोगों को हो चुकी है स्वास्थ्य जांच।

बैठक में सीएमओ डॉ. रेणू चावला ने बताया कि निरोगी हरियाणा योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के लाभार्थियों की व्यापक मुफ्त स्वास्थ्य जांच और आवश्यक चिकित्सा उपचार किया जा रहा है। इस योजना को जिला में ओर बेहतरीन तरीके से लागू किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा अंत्योदय परिवारों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्वास्थ्य जांच में शारीरिक माप, ऊंचाई, वजन, नाड़ी, बीपी, दंत चिकित्सा और आंखों की जांच सहित पूरी सामान्य शारीरिक जांच शामिल है। जिला में अब तक 80 हजार 238 लोगों को स्वास्थ्य जांच हो चुकी है। शेष लोगों की स्वास्थ्य जांच कार्य जारी है।

वार्ड नम्बर 15 में नगर पार्षद युद्धवीर सैनी के कार्यलय में 6 जुलाई को विशेष कैंम्प का होगा आयोजन।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. रेणू चावला ने बताया कि चिरायु योजना के तहत जिला में करीब 6 लाख से अधिक लाभार्थियों केे आयुष्मान कार्ड बन चुके है। शेष लोगों के लिए एएनएम व आशा वर्कर द्वारा सर्वे किया जा रहा है। जल्दी ही उनके भी आयुषमान कार्ड बनवा दिए जांएगें। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 15 में नगर पार्षद युद्धवीर सैनी के कार्यलय में 6 जुलाई को विशेष कैंम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें इस क्षेत्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएगे।

एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रदीप सिंह के खिलाफ करवाई एफ आई आर दर्ज।
बैठक में ड्रग कंट्रोल अधिकारी हेमंत ग्रोवर ने बताया कि 18 जून को ए.एस.आइ सतीश कुमार स्पेशल यूनिट असन्ध के साथ बाल रांगडान, तहसील असन्ध, जिला करनाल में एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रदीप सिंह को मौके पर काबू किया। दोषी से मौके पर 70 गर्भपात एम टी पी कीट की गोलिया व अल्प्राजोलम नशे की 12000 टेबलेट बरामद की। इस मौके पर गर्भपात की गोलियों को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत फॉर्म-17 पर कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई व दोषी को मौके पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जिस बारे माननीय अदालत में कार्यवाही पूर्ण होने पर केस दायर किया जाएगा। इसके अलावा मौके पर नशे में प्रयुक्त होने वाली अल्प्राजोलम टेबलेट के बारे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा एफ आई आर नम्बर 143, 18 जून 2023 को दर्ज किया। उन्होंने बताया कि रेड निरंतर जारी रहेंगी।

इस मौके पर सीएमओ डॉ. रेणू चावला, डिप्टी सीएमओ डॉ. शीनू चौधरी, डॉ. नीलम वर्मा, डॉ. सरोज, डॉ. अजय सैनी, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सतपाल, ड्रग कंट्रोल अधिकारी हेमंत ग्रोवर, सीएमजीजीए जिन्सन जॉर्ज चाको मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.