जेम्स स्कूल श्रंखला के प्रेजीडेंट अमरीश चंद्रा ने कहा है कि बच्चों को तनाव मुक्त करने के लिए आईएएस, मेडीकल, इंजीनिरिंग तथा अन्य टॉप प्रतियोगी परीक्षाओं के सिस्टम को रिलैक्स करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश मे विद्यार्थियों के आकलन के लिये अंको पर आधारित न हो कर एसेसमेंट पर आधारित परीक्षा होनी चाहिए। वह अल्फा सिटी में जेम्स पब्लिक स्कूल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह राजस्थान, पंजाब सहित विभिन्न राज्यों में सरकारी स्कूलों में सुधार के लिए सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि बच्चों पर तनाव और मानसिक डिप्रेशन के लिये अभिभावक जिम्मेदार है । देश में सबसे ज्यादा बच्चे कोटा में आत्महत्या करते है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पैकेज सिस्टम खत्म हो रहा है। फीस अब सरकार तय करेगी। उन्होंने कहा कि आज देश को स्किल इंडिया के साथ साथ एजुकेटिव इंडिया की जरूरत है । उन्होंने कहा कि बच्चों को आज अच्छी शिक्षा की जरूरत है। इस अवसर पर जेम्स स्कूल की हाई प्रोफाइल टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया। उनसे स्कूल के बच्चों उन्नति, राधिका और सारा ने अपने मन की बात की और कुछ उनके जीवन बारे प्रश्न पूछे।
उन्होंने पुस्तकालय, एक्टीविटी रूम का दौरा किया और दिशा निर्देश दिये।
उनके साथ संजय श्रीवास्तव, मार्टिन,अरुण चौहान, मिस जूड तथा अन्य सदस्य साथ मौजूद रहे। उनका स्वागत प्रिंसीपल वंदना गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर अमरीश चंद्रा ने प्रियंका काठपाल, दुष्यंत, हिमानी, निकिता तनेजा, वीना, नेहा साहरा सहित स्कूल के सभी अध्यापकों को बताया कि वह जेम्स स्कूल में भारतीय मापदंडों के साथ साथ बैस्ट इंटरनेशनल तरीकों से बच्चों को बिना किसी दबाव के पढाएं।