किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने व 3 कृषि कानूनों के खिलाफ 11 से 4 बजे तक किसानों ने किया सोनीपत KMP Highway जाम ,देखें Live – Share Video
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार किसान सिंधु बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। वही आज 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने आह्वान किया था कि वह केएमपी पर जाम लगाएंगे और उसी आह्वान के तहत किसानों ने सोनीपत से गुजरने वाले केएमपी पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद जाम लगाया गया है और आज 11:00 से 4:00 बजे तक जाम रहेगा और हमारा जाम शांतिपूर्वक से चलेगा।जब तक तीनों के कानून रद्द नहीं होंगे इसी तरह आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेताओ ने कहा कि 8 तारीख को राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा और उसके बाद 9 तारीख को एक मीटिंग रखी गई है।