करनाल जेल में किसान मजदूर संगठन की नेता नोदीप कौर से मुलाकात करने पहुँची हरियाणा महिला आयोग चैयरपर्सन प्रीति भारद्वाज ,देखें Live – Share Video
जेल से बाहर आने पर नोदीप कौर ने कहा कि अगर उन्हें कानूनी या मेडकिल ज़रूरत है तो हम देने को तैयार हैं पर ऐसे शिकायत मिल रही है कि वो जेल की हवालात में बाकी महिला हवालाती के साथ रहने में सहयोग नहीं कर रही है। किसान आंदोलन में एक नाम और सामने निकल कर आया वो है पंजाब की किसान मजदूर संगठन की नेता नोदीप कौर का, नोदीप कौर पर आरोप है कि कि उसने सिंघु बॉर्डर पर अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस के साथ मारपीट के अलावा और कई जगह एक्सटॉर्शन किया।
नोदीप कौर पर अलग अलग मामलों में 3 fir दर्ज हैं। जिसे उसे एक मामले में जमानत मिल गई है वहीं बाकी 2 मामलों में अभी ज़मानत नहीं मिली जिसके कारण वो करनाल जेल में बन्द है। वहीं हरियाणा महिला आयोग की चैयरपर्सन प्रीति भारद्वाज पहुंची , जिसने नोदीप कौर से मुलाकात की। प्रीति भारद्वाज का कहना है कि ऐसे चर्चा थी और बातें सामने आ रही थी कि उनके साथ गलत व्यवहार हो रहा है लेकिन एक महिला के तौर पर हमने उनसे मुलाकात की। महिला आयोग की चेयरपर्सन नोदीप कौर का कहना है कि जेल प्रशासन पूरी तरीके से नोदीप कौर के साथ सहयोग कर रहा है।
उन्हें अगर मेडिकल, कानूनी सहायता की ज़रूरत तो हम देने को तैयार हैं । पर बाकी महिला हवालातियों ने कहा है कि नोदीप कौर हवालात में रहने में सहयोग नहीं कर रही है। वहीं प्रीति भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग को राष्ट्रीय महिला आयोग ने सम्मानित किया है ये हमारे लिए गर्व की बात , कोविड में बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया है। वहीं पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन भी नोदीप कौर से आने वाले दिनों में मुलाकात करेगी , नोदीप कौर पर गंभीर आरोप हैं ऐसे में देखना ये होगा कि बाकी मामलों में उन्हें जमानत मिलती है या जेल में ही रहना पड़ेगा।
https://youtu.be/RhYgSGZUIoo