December 24, 2024
sansad-saini-gherav

कैथल में सांसद नायब सैनी का किसानो ने किया विरोध – किसानों ने सांसद की गाड़ी को घेर लिया और थप्पड़ व मुक्के से गाड़ी पर प्रहार किया और काले झंडे दिखाए ,देखें Live – Share Video

किसान आंदोलन के लम्बे होने का असर देखने को मिल रहा है भाजपा के सांसदों और विधायकों का लगातार विरोध हो रहा है इसी के चलते आज कैथल में सांसद नायब सैनी ने कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेनी थी जिसके लिए कैथल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचे जहां उन्हें किसानों का विरोध झेलना पड़ा पुलिस के पूरे प्रबंध थे पर किसानों की संख्या ज्यादा नहीं थी केवल कुछ किसान काले झंडे लेकर अपना विरोध जताने के लिए आए थे किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह किसानों से केवल एक फोन की दूरी पर है परंतु उनके सांसद अपनी गाड़ियों से झंडा उतार कर चुपके से आते हैं और अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेते हैं और निकल जाते हैं आमजन से बात नहीं करते हमने सिर्फ उनसे बात करना चाहि थी ,कि वह हमें इन तीन कृषि कानूनों के फायदे समझा दें परंतु उन्होंने पुलिस को आगे कर दिया और सांसद से मिलने नहीं दिया गया वापिस जाते समय किसानों ने सांसद की गाड़ी को घेर लिया और थप्पड़व मुक्के से गाड़ी पर प्रहार किया और काले झंडे दिखाए पुलिस ने धक्का-मुक्की की और सांसद की गाड़ी को किसानों के बीच से भगाया जिसकी वजह से एक युवा किसान बिट्टू देबन के हाथ में काफी चोट लगी जिस को उपचार के लिए ले जाया गया है।

https://youtu.be/HW4u-1ZrKpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.