Live – देखें – करनाल कोरोना की वैक्सीन आई ,16 जनवरी को वैक्सीन के टीकाकरण की होंगी शुरुआत ,CMO डॉ योगेश शर्मा करनाल ब्रेकिंग न्यूज पर Live – Share Video
शुरू में 15000 डोज़ करनाल में आई हैं औऱ 4 अलग अलग सेन्टर पर करनाल में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।
इंतज़ार खत्म हुआ , अब बस उल्टी गिनती शुरू हो गई है , महज 1 दिन के बाद टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी और उसके लिए तैयारी भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी कर ली गईं हैं।
करनाल में स्टेट स्टोर सेन्टर कुरूक्षेत्र से वैक्सीन आ गई है , स्टेट स्टोर सेन्टर से पहले राउंड में 3 बॉक्स कोरोना वैक्सीन के आए हैं जिसमें तकरीबन 15000 डोज़ हैं जो 16 जनवरी से लगनी शुरू हो जाएगी। करनाल में अलग अलग 4 सेन्टर बनाए हैं जिसमें कल्पना चावला हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल, कुंजपुरा डिस्पेंसरी, और पार्क हॉस्पिटल में लगाई जाएगी।
16 जनवरी को अलग अलग 4 सेन्टर में तकरीबन 400 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई जाएगी और उसके बाद आगे के दिनों का लेखा जोखा तैयार किया जाएगा। बहराल अब सभी को इंतज़ार है 16 जनवरी का जब कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू होगी।