Live – देखें – कैमला गांव में CM प्रोग्राम में हुई तोड़फोड़ व हिंसक झड़प मामले में पुलिस ने 800 प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ किया मामला दर्ज ,देखें क्या क्या लगी धाराएं Live – Share Video
करनाल घरौंडा हल्के के कैमला गांव में हुई किसान महापंचायत में हुई तोड़फोड़ व हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 71 प्रदर्शनकारी किसानों पर बाय नेम मामला दर्ज कर लिया है। कुल 800 लोगों से ज़्यादा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है।आपको बता दें कि इस महापंचायत में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आना था पर प्रदर्शनकारी किसानों के हंगामे के बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर लैंड नहीं करवाया था।
कल जो करनाल के कैमला गांव में हुआ वो सबने बड़े करीब से देखा, ना मंच बचा, ना पोस्टर, ना कुर्सियां, ना हेलिपैड सब तहस नहस था। प्रदर्शनकारी किसानों ने कानून अपने हाथ मे लिया और मुख्यमंत्री के आने से पहले ही वो प्रदर्शनकारी किसान उस जगह पर पहुंच गए जहां सीएम मनोहर लाल ने 3 कृषि कानूनों के बारे में जनता को बताना और समझाना था। पहले हेलिपैड, फिर मंच के पास रखा पोडियम, फिर कुर्सियां, फिर गमले, फिर साउंड सिस्टम और अंत मे पोस्टर तक फाड़ दिया।
कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी इस घटनाक्रम को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी पर हमला बोला था और कल रात रात होते पुलिस कप्तान गंगा राम पूनियां ने भी 71 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नाम से मामले दर्ज कर दिए। जबकि कुल 800 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। क्योंकि जब कल हंगामा हो रहा था तो बड़े आईपीएस अधिकारियों के साथ साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर थे पर पुलिस उनके सामने बेबस नज़र आ रही थी। कुल 800 से ज़्यादा प्रदर्शनकारी किसानों के ऊपर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने ,सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने , उन्हें धमकी देने, साजिश रचने और उकसाने के तहत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।
भले ही अब उन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हो लेकिन क्या जो कल हुआ उसे होने से रोका जा सकता था। देखना अब ये होगा कि आगे किसानों की तरफ से क्या रणनीति रहती है । फिलहाल एक जांच कमेटी बनाई गई है जो लगातार उस महापंचायत वाले स्थान पर जो जो हुआ उसके वीडियो चेक कर रही है। फिलहाल किसी भी प्रदर्शनकारी को हिरासत में नहीं लिया गया है।