December 23, 2024
teacher-karnal-2

Live – देखें – Big News – करनाल महिला टीचर की शिकायत पर प्रताप पब्लिक स्कूल के मालिक व तहसीलदार के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज ,देखें Live – Share Video

तहसीलदार करनाल राज बख्श व स्कूल मालिक अजय भाटिया के खिलाफ करनाल पुलिस ने गैंग रेप व अन्य गंभीर धाराओं के तहत किया है मामला दर्ज

तहसीलदार करनाल राज बख्श और करनाल के ही एक बड़े निजी स्कूल प्रताप पब्लिक स्कूल के संचालक अजय भाटिया व स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ करनाल पुलिस ने गैंग रेप व अन्य गंभीर धाराओं के तहत किया मामला दर्ज !

मामला हाई प्रोफ़ाइल होने के चलते करनाल पुलिस ने पूरे मामले पर साधी अभी चुप्पी ,कहा SIT बना दी गई है इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहेंगे !

वही करनाल पुलिस के अधिकारी ने कैमरे पर सामने न आकर बताया कि शिकायतकर्ता महिला की शिकायत पर गैंग रेप का मामला दर्ज होने से पहले उसी महिला के खिलाफ भी एक्सट्रोशन का मामला हुआ है दर्ज , स्कूल मालिक ने दी थी शिकायत की नौकरी से निकाले जाने के बाद महिला टीचर कर रही थी पैसे की डिमांड !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.