Live – देखें – करनाल में CM मनोहर लाल का ब्यान ,कहा चीन के साथ हरियाणा में हुए 2 बड़े कांट्रेक्ट रद्द कर दिए गए वही DFSC इंस्पेक्टर पर लगे भर्ष्टाचार के आरोप की होंगी पूरी जांच ,देखें Live – Share Video
करनाल में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे की रिसेप्शन पार्टी में जाने से पहले PWD रेस्ट हॉउस में रुके CM , करनाल ब्रेकिंग न्यूज पर CM का पूरा इंटरवियू Live – मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान ,अनलॉक पार्ट 2 कल से शुरू होगा ! ज़िला प्रशासन को अगर लगता है तो अनलॉक में सख्ती बरत सकता है ज़रूरत पड़ने पर ! भीड़ – भाड़ वाली जगहों पर अभी पाबंदी रहेगी !
हमें अभी और सावधानी बरतने की जरूरत है ,हरियाणा बेहतर स्थिति में है ,PM मोदी जी ने भी आज कहा है
गरीबो के लिए 5 किलो चावल और 5 किलो गेहूं दिया जाएगा दीवाली तक
1.75 करोड़ लोगों को हरियाणा में इससे लाभ होगा !
चीन ने अपनी करतूतें रोकी नहीं
उसने दुश्मनी पालकर बॉर्डर पर गतिविधियां की है ,चीन के साथ हरियाणा में भी 2 कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिए हैं ,आम आदमी के मन मे चीन के खिलाफ रोष है !
चीन को अपने देश मे आगे बढ़ने नहीं देंगे
बातचीत के द्वार खुले हैं ,अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए पेट्रोल – डीजल के दाम जहां से पैसे मिल सकता है वहां से लिया जा सकता है , जहां से नहीं लिया जा सकता वहां नहीं लेंगे !
कांग्रेस को लगता है अगर पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं तो पंजाब और राजस्थान में कम करें ! अगले सप्ताह तक नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा, और जो भी बनेगा उसे शुभकामनाएं देंगे !
टिड्डी दल को लेकर सब इंतज़ाम है ,दवाई का छिड़काव हो रहा है ,किसानों से अपील है कि जब टिड्डी दल दिखता है तो वहां शोर मचाएं ताकि वो भाग जाएं
सोनीपत में दुखद घटना हुई , उन पुलिस के 2 जवानों की वीरता है वो संघर्ष करते हुए लड़े, वीरता पुरस्कार दिया जाएगा और जो मुआवजा बनता है वो भी दिया जाएगा !
रोडवेज के किराए को लेकर बोले सीएम
15 जुलाई तक टाल दिया है ,रोडवेज घाटे में जा रहा है ! अगर आगे भी बसें कम चलती हैं और सवारियां आधी रहती हैं तो बढ़ाया जा सकता है !