करनाल (भव्य नागपाल): गुरुग्राम रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को छात्र की गला रेतकर की गई हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रद्युम्न के पिता की अर्जी स्वीकार कर केंद्र, सी.बी.आई, हरियाणा सरकार और सी.बी.एस.सी. को नोटिस जारी किया है। सी.एम. खट्टर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार सीबीआई जांच के लिए भी तैयार हैं।
गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को दूसरी क्लास के छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शुरूआती जाँच में बस कंडकटर समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। बाद में सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद से कंडकटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को मर्त छात्र प्रद्युम्न के पिता, वरुण ठाकुर की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने दायर की गई याचिका पर केंद्र सरकार, सी.बी.आई, हरियाणा सरकार और सी.बी.एस.सी. को नोटिस जारी किया। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि यह एक बच्चे का नहीं बल्कि पूरे देश के बच्चों का मामला है। इस मामले पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युमन के माता-पिता से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार सीबीआई जांच के लिए भी तैयार हैं।
प्रद्युम्न के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कहा है कि देश के सभी स्कूलों के मैनेजमेंट की जवाबदेही, देनदारी और जिम्मेदारी तय की जाए। साथ ही भविष्य में स्कूल के भीतर बच्चों के साथ किसी भी तरह की घटना होती है तो मैनेजमेंट, डायरेक्टर, प्रिंसिपल, प्रमोटर सबके खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप के तहत कार्रवाई भी हो। इस मामले के बाद करनाल समेत हरियाणा के सभी स्कूल प्रशासन सतर्क हैं।