10 बजे के ऑडिशन के लिए सुबह ९ बजे से भारी तादाद में कलाकार इकठा हो गए थे पार्टिसिपेंट में उत्साह देखते ही बन रहा था इस ऑडिशन में भाग लेने के लिए एक एक से बढ़ बढ़ कर एक 160 प्रतिभाशाली प्रतिभागी यहाँ पहुंचे एवं अपने हुनर का प्रदर्शन किया. जहाँ कुछ प्रतिभागियों ने अद्भुत नृत्य किया वहां अन्य प्रतिभागियों ने गायकी से judges का मन मोह लिया I उल्लेखनी
य है कि इस ऑडिशन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी करनाल के अलावा नीसिंग, घरौंडा, असन्ध आदि जगहों से पहुंचे और कार्यक्रम के प्रति अपना उत्साह दिखाया ! प्रधान जे सी हरसिमरन ने बताया कि प्रतिभागियों के इस उत्साह को देखते हुए एवं लगातार आ रहे फ़ोन कॉल्स के चलते करनाल में अगले ऑडिशन की घोषणा की जा रही है इस मौके पर जे सी आई करनाल एजाइल से प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए करनाल एजाइल के 60 से भी अधिक मेंबर्स वेन्यू पर मौजूद रहे I
इस मौके पर FIREWORK APP जो इस बार , के जी टी के रजिस्ट्रेशन पार्टनर हैं , के मुख्य अध्यक्ष सुदर्शन कदम करनाल पहुंचे एवं कलाकारों का उत्साहवर्धन किया एवं जे सीआई की टीम को ख़ास बधाई दीI
के जी टी के मुख्य स्पोंसर्स हैं गुडरिच जगदम्बा बेबी केयर पी सेफ हरयाणा जेवेलर्स MY FM 94.5 आदि ऑडिशंस के सञ्चालन के लिए टीम के जी टी जिसमे प्रकळ प्रमुख जे सी परमिंदर, मेंटर विकास बठला गौरव, करन बंसल, मोहित कुमार, मोहित चावला, डॉ प्रीती सालदी, डॉ मुकुल सालदी, शालिनी, नमन, हिमांशु, नरेश सलुजा, राजेश ढींगरा , प्रसिद्द कोरियोग्राफर नीलम, सैम , आदि इस मौके पर मौजूद रहे !