वाको एसोसिएशन की ओर से गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई स्कूलों के 100 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। बेस्ट एचीवर का खिताब मीत को मिला। समापन अवसर पर एंटी क्रप्शन फाउंडेशन के प्रदेश चेयरमैन अमनदीप चावला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
उन्होंंने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अमनदीप चावला ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। शिक्षा के साथ-साथ बच्चे इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। वर्तमान में खेलों में करियर भी बनाया जा सकता है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि हार से कभी निराश न हों। हार-जीत जीवन में चलती रहती है। हमेशा स्वयं के खेल को सुधारने का प्रयास करें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।
इस अवसर पर कोच अमरदीप लाठर और वर्षा ने किक बॉक्सिंग को लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस खेल का प्रचार दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी किक बॉक्सिंग की ओर आकर्षित हो रहे हैं।