करनाल। दो माह के लिए करनाल के विभिन्न स्कूलों में पहुंचाने का लक्ष्य लेकर शुरू किये गए अभियान 26 नवंबर से 26 जनवरी देश की बात के चौथे दिन आज निफा की टीम आज निर्मल पब्लिक स्कूल में पहुंची। विद्यार्थियों से उनके उज्जवल भविष्य व बेहतर जीवन को लेकर चर्चा की। विद्यार्थयों को भावी भारत के निर्माता बताते हुए निफा अध्यक्ष प्रितपाल सिंह पन्नू ने कहा की आने वाले भारत की तस्वीर इन नन्हे मुन्ने बच्चों के सपनो में देखी जा सकती है।
जैसा इनका आज होगा वैसा ही देश का कल होगा। उन्होंने बच्चों का आव्हान किया कि वे सफलता की अंधी दौड़ में पड़कर संस्कारों व् नैतिकता से दूर न भागें वरना सफल होने के बावजूद एक दिन वो जिंदगी के ऐसी जगह खड़े होंगे जहाँ वो अपने को असहाय व ठगा हुआ महसूस करेंगे। पन्नू ने बच्चों को विभिन्न कहानियां सुनाकर उन्हें जीवन में माँ बाप, अध्यापक, विद्यालय, समाज, राष्ट्र व ईश्वर के महत्वपूर्ण स्थान के बारे में बताया और इन सभी के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध करवाया। उन्होंने बच्चों से विभिन्न विषयों पर सवाल भी पूछे और सही उत्तर देने वालों को निफा व द एवेनटेरज की और से स मानित भी किया गया।
निर्मल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मदान ने टीम निफा का स्वागत करते हुए बच्चों में नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने वाले इस कार्यक्रम के भूरी भूरी प्रशंसा की और इसे समाज व राष्ट्र हित में बताया। निफा संयोजक एडवोकेट नरेश बरना ने बताया कि 26 नवंबर को देश के सविंधान को स्वीकार किया गया था और 26 जनवरी को इसे लागू किया गया था। देश के संविधान की रक्षा के लिए भावी पीढ़ी का संस्कारित व राष्ट्र भगत होना जरूरी है।
कार्यक्रम के मु य अतिथि रिटायर्ड पुलिस अधिकारी फ़तेह सिंह ने अपने स बोधन में बच्चों को अच्छे विचारों के साथ-साथ अच्छे आहार को खाने की बात कही और सभी से जंक फ़ूड से दूर रहने की सलाह दी। निफा के जिला अध्यक्ष जितेंदर नरवाल व उसकी टीम में शामिल ने निर्मल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों से विशेष रूप से तैयार सर्वे फॉर्म भरवाए। 17 प्रश्नों पर आधारित इस सर्वे फॉर्म के माध्यम से निफा करनाल के दो लाख से ज्यादा विद्यार्थियों से यह जानने का प्रयास करेगी कि वे अपने माता पिता, समाज, विद्यालय व राष्ट्र के प्रति कैसी सोच रखते हैं। आज के कार्यक्रम में रिटायर्ड अधिकारी सुरेंदर शर्मा, युवा विंग के प्रधान हितेष गुप्ता, अभिषेक यादव व रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।