April 26, 2024

असंध के गांव जाणी में संत रविदास की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। ग्रामीणों ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने शिरकत की। ग्रामीणों ने बृज शर्मा का फूल मालाएं डालकर अभिनंदन किया। समारोह में समाज की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस मौके पर बृज शर्मा ने कहा कि संत रविदास ने समाज से भेदभाव को समाप्त किया। उन्होंने मानवता को भाईचारे और एकजुटता का संदेश दिया। ऐसे महान संतों के जीवन आदर्शों का अनुसरण हर व्यक्ति को करना चाहिए। बृज शर्मा ने रविदास जयंती की शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से आह्वान किया कि शिक्षित होकर समाज और देश सेवा में अपना योगदान देने के लिए आगे आएं। समय की मांग है कि हर व्यक्ति शिक्षित हो। बृज शर्मा ने कहा कि संत रविदास द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपनाएं। उन्होंने कहा कि संत महापुरुष किसी एक समाज या बिरादरी के न होकर पूरी मानवता के लिए आदर्श होते हैं। इस मौके पर बबलू जाणी, दर्शन लाल, जिले राम, बलजीत फौजी, दलबीर कंडक्टर, नरेश राणा, रणदीप सिंह व अमन शर्मा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.