बिहार राज्य को खुले में शौचमुक्त बनाने के दृष्टिगत जिला करनाल से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के डीपीएम राजकुमार सन्धू की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय टीम बिहार के चम्पारण जिला में अपना सराहनीय सहयोग दे रही है। टीम पिछले 10 दिनों से बिहार के लोगों को खुले में शौच के दुष्प्रभावों के बारे आम-जन को जागरूक कर रही है।
जिला से स्वच्छग्राहियों को सत्याग्राह से स्वच्छाग्रह कार्यक्रम के अंर्तगत् भेजा गया है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालाय के सभागार में बिहार में आयोजित सत्यग्राह से स्वच्छाग्राह कार्यक्रम के लाइव टैलीकॉस्ट के दौरान वहां उपस्थित जिला अधिकारियों व कर्मचारियों को दी।
उन्होंने बताया कि टीम को भेजने का मुख्य उद्देश्य बिहार के ऐसे गांवो को खुले में शौचमुक्त करवाना था, जिन्हें अब तक भी ओडीएफ नहीं किया गया था। हरियाणा में खुले में शौच मुक्त अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वयंसेवी मोटीवेटरों को विकास एवं पंचायत विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छाग्राही नियुक्त करके बिहार मेंं खुले में शौचमुक्त अभियान को गति प्रदान करने व इस कार्य में पहले से लगे स्वच्छग्राहियों के साथ अपने अच्छे अनुभवों को सांझा करने के लिए भेजा गया है।
इस दौरान उपस्थित जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तव्य का स्वर्ण किया तथा खुले में शौच मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए अहम रोल निभाने वाले स्वच्छाग्राही की गाथा को देखा इस प्रोग्राम में कंई स्वच्छग्राहियों को माननीय प्रधानमंत्री ने शॉल, स्मृति-चिन्ह तथा 51 हजार रूपए का चैक देकर सम्मानित भी किया। इस प्रोग्राम का दुरदर्शन पर लाइव टेलीकॉस्ट 11 से 1 बजे तक दिखाया गया।
जिला के साथ-साथ खण्ड स्तर पर भी कंई ब्लॉकों में दिखाया गया यह प्रोग्राम लाइव
अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला स्तर के साथ-साथ खण्ड करनाल, नीलोखेड़ी तथा निसिंग के पंचायतों में भी इस प्रोग्राम का लाइव टैलीकॉस्ट दिखाया गया ताकि स्वच्छता के दूतों स्वच्छाग्राहियों के सराहनीय कार्य को आमजन तक पहुंचाया जा सके। इस प्रोग्राम को देखकर सरपंचो ने प्रण लिया कि वह भी अपनी ग्राम पंचायतो को साफ-सुथरी ग्राम पंचायत बनाएंगे।