December 22, 2024
kids-paintings-image-2

स्वच्छ भारत – स्वच्छ कार्यालय अभियान के तहत स्थानीय लघु सचिवालय के तल अब नई लुक में हैं। उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया द्वारा उठाए गए कदमों से सचिवालय के तीनो तल पहले की अपेक्षा सुंदर दिखाई देते हैं।

प्रथम तल पर स्थित उपायुक्त व सी.टी.एम. के कार्यालय और इसकी भिन्न-भिन्न शाखाएं हैं। प्रतिदिन सैंकडो लोग उपायुक्त और दूसरे अधिकारियों से अपने कार्यों के लिए भेंट करने लघु सचिवालय आते हैं, यह परम्परा वर्षो पुरानी है। इसी तल पर अब उपायुक्त कार्यालय के ठीक सामने वाली गैलरी की दीवार पर करनाल के प्राचीन व मध्यकालीन इतिहास से जुड़ी जानकारी को सुंदर फ्रेम में सजाया गया है।

अलग-अलग ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल के चित्रों के नीचे उनके काल, स्थल और महत्व का बखूबी वर्णन किया गया है। इस तरह के करीब 22 फोटोयुक्त फ्रेम लगाए गए हैं। इनमें शहर के गुरूद्वारा मंजीसाहिब, कर्ण ताल, कैंटोनमेंट चर्च टावर, देवी मन्दिर, कलन्दर शाह का मकबरा, यूरोपियन सोल्जर ग्रेव के अतिरिक्त जिला के सीतामाई गांव मेें सीतामाई मन्दिर, नेवल स्थित दरगाह नुरी, गेट वे ऑफ ओल्ड मुगल सराय घरौण्ड़ा, तरावड़ी स्थित पृथ्वी राज का किला, असंध स्थित कुषाण स्तूप, गोंदर स्थित गौतम ऋषि की जन्म स्थली, बहलोलपुरा का पाराशर तीर्थ, अंजनथली का माता अंजनादेवी मन्दिर, एन.एच.-44 पर स्थित पक्के पुल पीर मजार के पास स्थित ओल्ड बादशाह ब्रिज व ऐतिहासिक गांव नड़ाना, कुंजपुरा, बसतली व शामगढ़ का इतिहास शामिल किए गए हैं।

This slideshow requires JavaScript.

ओपोजिट साईड की दीवार पर सरकारी स्कूलों व बाल भवन के बच्चों द्वारा सामाजिक व प्रकृति से जुड़े विषयों पर बनाई गई आकर्षक पेंटिंग बड़े सलीके से लगाई गई हैं। इसी साईड में महान व्यक्तियों की जीवनियां भी डिस्प्ले हैं। इनमें स्वामी विवेकानन्द, महात्मा गांधी, मदर टेरेसा, अब्दुल कलाम आजाद तथा एल्बर्ट आईनस्टाईन के चित्र शामिल हैं।

बच्चों के कोमल हाथों द्वारा बनाए गए चित्रों में पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा की बचत, गीता व नारी का सम्मान तथा बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के प्रेरक संदेश को चित्रों से संजोया गया है। उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया के अनुसार वाल गैलरी में एतिहासिक व धार्मिक महत्व की पेंटिग्स को लगवाने का कार्य नगराधीश ईशा कंबोज द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.