करनाल/दीपाली धीमान : हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार तथा जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल जी के मार्गदर्शन में जिला करनाल में प्राकृतिक चिकित्सा सप्ताह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है इसी के अंतर्गत आज सातवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर आज चौथे दिन सहज योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान करनाल में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 132 लोगों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधि व शुरुआत की आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ तथा हरियाणा योग आयोग के नोडल अधिकारी डॉ अमित पुंज ने मंच का संचालन किया।
डॉ दीपिका अंगिरा गुरुकुल मल्टी थेरेपी केंद्र की संचालिका ने जोक थेरपी के बारे में बताते हुए कहा कि ये थेरपी रक्त शुद्धि का कार्य करके विषाक्त रक्त को शरीर से बाहर निकालती है और ऐसे एंजाएम छोड़ती है जिससे शरीर में खून के थक्के नही जमते वह दर्द नहीं होता और रक्त का सुचारु रूप से संचालन होता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ती है यह थेरपी वरीकोज़े नसों जैसी अनेक बीमारियों मे रामबाण इलाज का कार्य करती है डॉ दीपिका ने जोक थेरपी की उपयोगिता तथा व्यावहारिकता को बताया।
डॉ संजय गोयल जी ने विभिन्न रोगों में प्राकृतिक चिकित्सा का विभिन्न रोगों मे किस प्रकार प्रयोग करके हम अपने शरीर के विषाक्त द्रवों को बाहर निकालकर शरीर को पूर्ण रूप से बिना किसी दवाई के स्वस्थ कर सकते है डॉ नितिन रोहिल्ला ने आहार विहार तथा तनाव के कारण व निवारण पर चर्चा की मुन्ना राम शास्त्री जी ने सभी से जीवन में योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा के नियमों को धारण करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ संदीप जी ने आयुष विभाग के समस्त योग सहायकों, योग इंस्ट्रक्टर एवम उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को एक्यूप्रेशर पॉइंट्स , बस्ती क्रिया, जलनेति, सूत्रनेति क्रिया, गरम एवम ठंडी सेक एवम मिट्टी पट्टी चिकित्सा के उपयोग को व्यावहारिक रूप से समझाया व इसके उपयोग की सावधानियां एवम प्रतिभागियों के समस्त प्रश्नों का भी समाधान किया।